स्वास्थ्य शिविर लगाकर दर्शन सिंह महाराज व राजिंदर सिंह का मनाया गया जन्मोत्सव
हरदोई (RNI) महाराज जी की अपार दया मेहर से रविवार को संत दर्शन आश्रम गौसगंज हरदोई मे दर्शन सिंह महाराज व राजिंदर सिंह का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर भाई बहनों की जाँच व दवाई का वितरण किया गया। इन सबके के लिए लगभग 10 डॉक्टर की टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान राजस्थान की महाराज के बारे में बताया कि दर्शन सिंह जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके जोनल इंचार्ज युद्धवीर सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने दिव्य-प्रेम, दया और अपनी जीवन काल में लाखों लोगों को अध्यात्म और ध्यान-अभ्यास के मार्ग पर चलना सिखाया। उन्होंने कहा कि संत दर्शन सिंह महाराज दिव्य-प्रेम, दया और करुणा के प्रतीक थे। उन्होंने हमारे अंदर छुपे हुए प्रभु-प्रेम को जागृत किया और लाखों भाई-बहनों को अंधकार से भरी जि़ंदगी से निकालकर प्रभु की चेतनता, प्रकाश व प्रेम की ओर ले गए। इस कार्यक्रम में गरीब भाई बहनों को कंबल वितरण किये गए। कार्यक्रम में कानपुर से ज़ोनल इंचार्ज युद्धवीर सिंह चौहान तथा सचिव कुंवरजीत सिंह चौहान लखनऊ से ज़ोनल वित्त प्रबंधक मनमोहन सिंह भाटिया व मिशन के विभिन्न सेंटर्स से आश्रम कमेटी, प्रीचर व संगत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
What's Your Reaction?