स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र लुंबा के निवास पहुंच की मुलाकात

स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी का गुना जिले को बेहतर स्वास्थ सुविधा पर जताया आभार

Mar 19, 2023 - 18:45
 0  5.8k
स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र लुंबा के निवास पहुंच की मुलाकात

गुना। प्रदेश के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी का एक दिवसीय गुना आगमन हुआ। स्वास्थ मंत्री श्री चौधरी बमोरी विधानसभा के फतेहगढ़ में आयोजित स्वास्थ शिविर में सम्मिलित हुए तत्पश्चात स्वास्थ मंत्री का सांयकाल गुना आगमन पर वह भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  योगेन्द्र लुंबा के निवास पहुंचे,उनके साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी थे। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लुंबा सहित परिजनों से मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने। उनके आगमन पर श्री लुंबा एवं परिजनों द्वारा स्वास्थ मंत्री का आत्मीय स्वागत किया। साथ ही योगेंद्र लुंबा ने स्वास्थ मंत्री श्री चौधरी से चर्चा के दौरान कोविड संकट काल में गुना जिले को बेहतर स्वास्थ सुविधा प्रदान करने एवं जिले को आक्सीजन प्लांट, पर्याप्त जरूरत की दवाई, रेमडिसिवर इंजेक्सन, वेक्सिन आदि उपलब्ध कराने पर उनका आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव, वरिष्ठ नेता शेलेंद्र लुंबा, क्षितिज लुंबा, युवा मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़,विकास जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0