शाहजहाँपुर, (आरएनआई) किसी भी देश का सम्पूर्ण विकास वहाँ के संसाधनों पर निर्भर करता है। इन संसाधनों में बौद्धिक सम्पदा सबसे महत्वपूर्ण है। अतः बौद्धिक सम्पदा हेतु मानव का सम्पूर्ण मानसिक विकास आवश्यक है। प्रत्येक मनुष्य में अलग-अलग कौशल पाये जाते हैं। इन कौशलों को विकसित करने में एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है। अतः सभ्य समाज के निर्माण हेतु श्रेष्ठ शिक्षक कौशल का होना आवश्यक है। सूक्ष्म शिक्षण विधि शिक्षण कौशल को विकसित करने की महत्वपूर्ण विधि है। जिस प्रकार छोटी-छोटी खुशियों से हमारा सम्पूर्ण जीवन खुशहाल होता है। ठीक उसी प्रकार छोटे-छोटे कौशलों से हम अपनी श्रेष्ठता को प्राप्त करते है। सूक्ष्म शिक्षण के अन्तर्गत शिक्षक अपने शिक्षण विषय को कई छोटे-छोटे भागों में बाँटकर छात्रों के छोटे-छोटे समूहों में शिक्षण प्रक्रिया द्वारा शिक्षक कौशल को विकसित करता है। यह विचार एस0एस0 कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव डॉ० अवनीश कुमार मिश्र ने शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित छः दिवसीय सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में व्यक्त किये। उन्होंने बी0एड0 प्रशिक्षुओं को कार्यशाला के माध्यम से अपने अन्दर श्रेष्ठ शिक्षक कौशल विकसित करने की शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विभाग की संगीत प्राध्यापिका डॉ० प्रियंका शर्मा के निर्देशन में बी0एड0 की छात्रायें कृतिका, सौम्या, अंशिता, अंशिका, तान्या काजल एवं सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के इसी क्रम में शिक्षक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रो0 प्रभात शुक्ला ने छः दिवसीय सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि अच्छा अध्यापक वही है, जो अपने छात्रों में शिक्षण कौशलों का विकास कर सके। यह कार्यशाला इन्हीं कौशलों के विकास का एक प्रयास है। उन्होंने बी0एड0 प्रशिक्षुओं को कार्यशाला के माध्यम से अपने अन्दर कौशलों को विकसित करने पर जोर दिया, ताकि शिक्षण प्रभावी हो सके।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से विभाग के प्राध्यापक डॉ0 विनीत श्रीवास्तव, डॉ0 शैलजा मिश्रा, डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, श्री राहुल कुमार शुक्ल, श्री संजय कुमार, अखिलेश तिवारी, श्री सौरभ मिश्रा, श्री रोहित सिंह, श्री अमित गुप्ता, सुश्री नेहा कुमारी, श्री राजीव यादव, डॉ० बृज निवास, श्री रामऔतार सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यशाला में सहभागियों का आभार विभागाध्यक्ष प्रो0 मीना शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० के0 के0 मिश्रा द्वारा किया गया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z