स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु स्मार्ट फोन वितरित किए
शाहजांहपुर (आरएनआई) जी एफ कॉलेज में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु स्मार्ट फोन वितरित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक़ ने आज बी.एड एवं बीकॉम के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए।
प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक ने हमारे वर्तमान को सुविधापूर्ण बनाया है। तकनीक से जुड़कर ही अपना और देश का भविष्य सँवारा जा सकता है। पहले इंटरनेट की सीमित व्यवस्था के कारण अधिकतर लोग इसके लाभ से वंचित थे। आज भी बहुत से छात्र-छात्राएँ अर्थाभाव में तकनीक के प्रयोग से वंचित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रत्येक छात्र-छात्रा तक इसकी पहुँच संभव बनाई ताकि वे तकनीक की सहायता से अपना भविष्य गढ़ सकें। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्द्धा का है। इस दौर में सफलता के लिए तकनीक से जुड़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है।
प्राचार्य ने बताया कि आगामी तिथियों को बीएससी बायोटेक्नोलोजी, बीएससी, माइक्रोबायोलोजी, बीबीए, बीसीए एवं बीए के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर डॉ फैयाज अहमद, डॉ मोहम्मद अरशद खान, डॉ रईस अहमद, डॉ शहज़ाद अहमद, तस्लीम अहमद, अर्चना सक्सेना, चाँद मियाँ, जाबिर अली, डॉ पुनीत मनीषी, डॉ शहाब हुसैन, डॉ प्रदीप कुमार सहित कॉलेज का स्टॉफ मौजूद रहा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?