स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
हरदोई (आरएनआई) भारत में हिन्दुत्व और राष्ट्रीयता की अलख जगाने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर श्री हर्ष पाण्डेय राष्ट्रीय इण्टर कालेज शाहाबाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधि सामाजिक समरसता के तहत जिला प्रमुख नीरज श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे मुख्य अतिथि के रूप में भागीदार हुए। सबसे पहले स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि दी गयी।उसके उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल निगम ने प्रारम्भिक उद्बोधन में स्वामी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।उसके बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे ने स्वामी जी के बारे में बताते हुये कहा कि विवेकानंद ने शिकागों में ऐतिहासिक भाषण में कहा था, कि सांप्रदायिकता, कट्टरता के राक्षस नहीं होते तो मानव समाज कहीं ज्यादा उन्नत होता इसी भाषण में उन्होंने आगे कहा, सांप्रदायिकताएं, कट्टरताएं और इनकी भयानक वंशज हठधर्मिता लंबे समय से पृथ्वी को अपने शिकंजों में जकड़े हुए हैं. इन्होंने पृथ्वी को हिंसा से भर दिया है। स्वामी जी के राष्ट्र प्रेम पर प्रकाश डालते हुए श्री खरे ने कहा कि स्वामी जी जब चार वर्षों के विदेश प्रवास के उपरान्त भारत की मिट्टी पर 15 जनवरी 1897 को अपना पहला कदम रखते हैं। अपने मन के आवेग को वे रोक नहीं पाते और स्वदेश की मिट्टी में लोट-पोट होने लगते हैं तथा भाव-विभोर होकर रोते हुए कहने लगते हैं कि, ‘विदेशों में प्रवास के कारण मुझमें यदि कोई दोष आ गए हों तो हे धरती माता! मुझे क्षमा कर देना।’ उन्होंने छात्र, छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि गुरूके प्रति श्रद्धा व राष्ट्र प्रेम स्वामी जी से सीखना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य वेदराम राजपूत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वामी जी के जीवन के कठिन संघर्षों की व्याख्या की। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक समरसता जिला प्रमुख नीरज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में नगर खण्ड प्रचारक अजय, विद्यालय के शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों समेत सैकड़ों छात्र छात्राये मौजूद रहीं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?