स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य में 17 से 19 मई तक गुना में विशाल योग शिविर

योग शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक हुई संपन्न

May 13, 2023 - 19:45
 0  783
स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य में 17 से 19 मई तक गुना में विशाल योग शिविर

गुना। योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव महाराज के परम शिष्य  पूज्य स्वामी परमार्थ देव  महाराज मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के पावन सानिध्य में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय नि:शुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर 17 से 19 मई गुना में होने जा रहा हे।

राज्य स्तरीय तीन दिवसीय योग शिविर को भव्यता देने से पूर्व तैयारियों के संबंध में शनिवार को आर्य समाज मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं का संचालन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य के मुख्य आतिध्य में तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को विभिन्न विभिन्न दायित्व दिए गए और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता और योग साधकों से अपने अपने विचार प्रकट किए गए।

बैठक में निर्णय हुआ की 16 मई को शाम 5 बजे नगर के मुख्य मार्गों से एक वाहन रैली निकाली जायेगी, साथ योग शिविर में ज्यादा से ज्यादा नगर वासी योग में सम्मिलित हो इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर हर घर को पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जायेगा। 

इस मौके पर पतंजलि राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी डॉक्टर एम के विश्वास, पतंजलि जिला प्रभारी बाबूलाल यादव, संरक्षक हरि सिंह यादव, सुधा तिवारी, सह जिला प्रभारी राजेश श्रीवास्त,गुना तहसील प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव, राज्य कार्यकारणी सदस्य वीरेंद्र धाकड़ की उपस्थिति में विकास जैन को 
भारत स्वाभिमान न्यास के जिला मिडिया प्रभारी का नवीन दायित्व सौंपा गया। 

इस अवसर पर बैठक में हरिओम राठौर,सतीश शर्मा,चंद्रमोहन,जिला युवा प्रभारी महेश पाल,जगदीश शर्मा,सुरेश शर्मा,अजीत यादव,निर्भय सिंह,विजय साहू सहित विभिन्न समाज जन एवं संगठन के जिम्मेदार लोगों उपस्थित रहे। 

समिति द्वारा शिविर को सफल बनाए जाने हेतु ज्यादा से ज्यादा नगर वासियों से योग शिविर में आने आमंत्रण किया गया हे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow