चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड के खुलासे में स्वाट टीम प्रभारी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
![चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड के खुलासे में स्वाट टीम प्रभारी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित](https://www.rni.news/uploads/images/202408/image_870x_66b8c710c973d.jpg)
हरदोई (आरएनआई) शहर कोतवाली में 30 जूलाई को अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या शाम को गोली मारकर हत्या कर दी थी।जिसके खुलासे के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने स्वाट,एसओजी,सर्विलांस सहित पांच टीमों को गठित कर जल्द खुलासे का दावा किया गया था।स्वाट टीम प्रभारी बृजेश मिश्रा ने घटना की गहनता से कई जांच की व तमाम सीसीटीवी फुटेज से घटनाक्रम को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंच गये। जिससे घटना का जल्द खुलासा हो गया।इस घटना में उनके कर्तव्य पालन,गंभीरता व दृढ़ संकल्प इच्छा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने नीरज कुमार जादौन ने स्वाट टीम प्रभारी बृजेश मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले पिछले साल भी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बृजेश मिश्रा को अच्छा कार्य करने के लिए अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)