स्वर्गीय शिवराज सिंह सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे :- विधानसभा अध्यक्ष

Jan 2, 2024 - 18:35
Jan 2, 2024 - 18:40
 0  837
स्वर्गीय शिवराज सिंह सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे :- विधानसभा अध्यक्ष

हरदोई (आरएनआई) आज मल्लावां स्थित जूनियर हाईस्कूल में प्रख्यात शिक्षाविद स्व० शिवराज सिंह व डॉ आलोक नीलू की पुण्य स्मृति में निःशुल्क हाईब्रिड बीज वितरण, निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिंद ऑपरेशन, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर तथा निःशुल्क ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिव्य आलोक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में  विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू द्वारा किया गया।  विधायक ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों ने स्व० शिवराज सिंह व आलोक नीलू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि  विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय शिवराज सिंह सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे। उनके द्वारा दिये संस्कारों के साथ विधायक बिलग्राम-मल्लावां लोगों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने बिलग्राम-मल्लावां विधायक के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के प्रति वे अत्यंत समर्पित हैं। पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि फाउंडेशन कैम्प के माध्यम से लोगों की बहुत बड़ी सेवा कर रहा है। संघ प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि स्व० शिवराज सिंह संस्कारों के सच्चे वाहक थे।  विधायक बिलग्राम-मल्लावां ने कहा कि फाउंडेशन लगातार निःस्वार्थ भाव से आमजन की सेवा कर रहा है। दिव्य आलोक सेवा फाउंडेशन के संयोजक डॉ अभिलाष पटेल ने स्व० शिवराज व नीलू का जीवन वृत्तांत सुनाया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने किसानों को मिनी बीज किट वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल वितरित किये। उन्होंने कृषि मेले व स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंत मे विधायक बिलग्राम-मल्लावां ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा दिल्ली के लिए दो व अयोध्या के लिए एक बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा हरदोई अजीत सिंह बब्बन, जिलाध्यक्ष भाजपा उन्नाव अवधेश कटियार, माननीय विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)