स्वनिधि योजना से वेन्डरों के परिवार का भरण पोषण व आर्थिक स्थिति ठीक हुई:-जयप्रकाश रावत

Jun 1, 2023 - 18:58
Jun 1, 2023 - 19:46
 0  486
स्वनिधि योजना से वेन्डरों के परिवार का भरण पोषण व आर्थिक स्थिति ठीक हुई:-जयप्रकाश रावत

हरदोई (आरएनआई) पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत आज रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य स्वनिधि महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में  सांसद सदर  जय प्रकाश रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि के आगमन पर स्वागत गीत गाया और प्रयास भजन एण्ड कीर्तन पार्टी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री द्वारा पटरी, रेहड़ी एवं अन्य छोटे दुकानदारों को पुनः रोजगार स्थापित करने हेतु पी0एम0 स्वनिधि योजना प्रारम्भ कर गरीबों का रू0-10 हजार का कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया गया जिससे उनके परिवार का भरण पोषण के साथ आर्थिक स्थिति ठीक हुई है। इस अवसर पर मा0 सांसद ने बैंकों द्वारा स्वीकृत पटरी, रेहड़ी एवं अन्य छोटे दुकानदारों के नवीन लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत रू0-10 हजार ऋण के प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ कार्यक्रम में गीत, नाट्य, वाद-विवाद, चित्रकला एवं मेहंदी कला आदि में प्रथम, द्वितीय एवं तृत्रीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार प्रदान कियें। इससे पहले मा0 सांसद ने डूडा, बैंक, स्वास्थ द्वारा लगाये स्टालों तथा नगर पालिका परिषद हरदोई के स्ट्रीट वेन्टरों ने लगाये फल आदि ठेलों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, पीओ डूडा संगीता सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, प्रबन्धक शहर मिशन डूडा आदेश किशन, पत्रकार बन्धु तथा भारी संख्या में स्ट्रीट वेन्डर आदि उपस्थित रहे।

-

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)