स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी ने किया पालिका की टीम के साथ साफ सफाई अभियान का शुभारंभ
हाथरस :- सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज 1 अक्टूबर को 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्ष स्वेता चौधरी ने अपने पति पूर्व सासंद राजेश दिवाकर के साथ शहर के अलीगढ़ रोड स्थित स्वच्छता चौक गांधी तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पार्क पर भव्य साज सजा कराई गई। वही जिले में आये नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण कानपुर मयूर माहेश्वरी व जिला अधिकारी अर्चना वर्मा,एवं जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह व् जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के साथ महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,व पालिका की टीम के साथ साफ सफाई अभियान का शुभारंभ किया। वहीं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए ई रिक्शा व हाथ रिक्शा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी द्वारा लेवर कॉलोनी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी, व जिलाधिकारी अर्चना वर्मा,एडीएम बसन्त अग्रवाल एवं पूर्व सासंद राजेश दिवाकर के साथ शहर में स्वच्छता व साफ सफाई में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मनित किया गया। वही पार्क में सभी अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। वही नगर पालिका द्वारा पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने के लिए लोगों को कपड़े के थैले विपरीत कराए गए । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वछता अभियान एवं नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई के साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में आम जनमानस की समस्याओं के समाधान एवं शिकायत हेतु जल्द ही टोल फ्री नंबर का संचालन नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में श्याम अग्निहोत्री,मिलान अग्निहोत्री,लक्ष्मीराज सिंह प्रधानाचार्य, बॉबी प्रधान, सोनिया नारंग,राजकुमारी चौहान,सुनीता दीक्षित, देवेश गौतम,राजकुमार जैन,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नवनीत शंखवार, मुख्य सफाई निरीक्षक अभिलाष रायकवार, डी0पी0एम0 मनीष अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक, विद्यासागर विकल्प, गोपाल चतुर्वेदी, सत्यवीर पहलवान, यशुराज शर्मा, सफाई निरीक्षक मुसाहीद हुसायन, सफाई निरीक्षक महेश वर्मा, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश, देवेश गौतम आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?