स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत किया श्रमदान

Sep 23, 2023 - 16:30
Sep 23, 2023 - 16:31
 0  270
स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत किया श्रमदान

शाहजहाँपुर। (आरएनआई) जिला गंगा समिति के बैनर तले विकास क्षेत्र जलालाबाद के भगवान परशुराम मंदिर प्रांगण में महंत सत्यदेव पांडे जी महाराज की अध्यक्षता में स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) ने उक्त कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी के स्वप्न स्वच्छ भारत को साकार करने हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे जन सहभागिता के साथ सामुदायिक स्थलों, जल स्रोतों, तालाबों, धार्मिक स्थल आदि पर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की थीम कचरा मुक्त घाट कचरा मुक्त भारत की थीम को साकार करने हेतु अधिक से अधिक जन सहभागिता की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महंत जी ने अपने संबोधन में युवाओं को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आत्मा की शुद्धता हेतु आंतरिक स्वच्छता आवश्यक है ठीक उसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण व मानव शरीर को रोगमुक्त रखने हेतु बाह्य स्वच्छता की आवश्यकता है, सरकार व जिला प्रशासन की यह पहल निश्चित ही स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने में मदद करेगी। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि सक्सेना व अनामिका शर्मा ने सभी को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई। श्रमदान में कार्तिकेय शर्मा, अवंतिका, विनायक कुमार, गंगा भक्त पवन दीक्षित, प्रशांत पांडे, सीमा, सेंधुरी देवी, पिंकी देवी, प्रीति देवी व स्थानीय भक्तो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग नेहरू महिला मंडल व महिला मंगल दल जलालाबाद की टीम व स्थानीय लोगो का रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow