स्वच्छता अभियान के साथ धूमधाम से मनाई गई गांधी जी व शास्त्री जयंती
कछौना(हरदोई) आर एन आइ पूज्य बापू महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक भवनों, मान्यता प्राप्त स्कूलों, परिषदीय स्कूलों, माध्यमिक, डिग्री कॉलेज, स्वास्थ्य भवनों, बैंकों, ग्राम सचिवालयों, कोतवाली कछौना आदि स्थानों पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में झण्डारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया तथा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ब्लॉक संसाधन केंद्र कछौना में खंड शिक्षा अधिकारी के.के.त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा हम सब गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों पर चलकर देश को आगे ले जाएं। कई संस्थानों में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, ताकि सफाई जन-जन तक पहुंच कर लोगों के जीवन का हिस्सा बन जाए। प्राथमिक विद्यालय पुरवा में इंचार्ज अध्यापक ऋतुराज ने ध्वजारोहण किया। नौनिहालों को पूज्य महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय के बारे में बताया। देश के योगदान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने समानता का अधिकार दिया, बच्चों को स्वच्छता ही सेवा के बारे में बताया। स्वास्थ्य और फिटनेस को स्वच्छता से जोड़ने पर जोर दिया। महात्मा गांधी का संदेश था स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। प्राथमिक विद्यालय तुसौरा में जयंती धूमधाम से मनाई गई। शिक्षक ओमकार ने बताया स्वच्छता जन भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हमें स्वच्छता जीवनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनना है। विद्यालय में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जनता इंटर कॉलेज कछौना के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। कोतवाली कछौना में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने झण्डा रोहण किया। कानून व्यवस्था का सही ढंग से क्रियान्वयन कर अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाकर अपना कर्तव्य पूरा करने का संकल्प लिया। नगर पंचायत कछौना कार्यालय में नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला, लिपिक जय बहादुर सिंह समेत अन्य कर्मचारियों ने गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती को धूमधाम से मनाया। नगर में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण कर गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। पूरे विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विकास खंड कछौना के अधिकांश बैंकों, ग्राम सचिवालय में जिम्मेदार लोगों ने जयंती मनाना मुनासिब नहीं समझा। ध्वजारोहण भी नहीं किया गया, कर्मी, शिक्षक गण संस्थाओं से नदारद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?