स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली के अंतर्गत स्वच्छ सारथी क्लब गठित, आर्यकन्या महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन

Nov 7, 2023 - 17:24
Nov 7, 2023 - 17:47
 0  513
स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली के अंतर्गत स्वच्छ सारथी क्लब गठित, आर्यकन्या महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन

हरदोई (आरएनआई) शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद हरदोई व फिनिश सोसाइटी द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रोजेक्ट मैनेजर(फिनिश) श्री विवेक सिंह द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय पुष्पेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों व शिक्षिकाओं को त्योहारों में घरों में होने वाली सफाई के दौरान निकलने वाली ऐसी वस्तुयें जो उनके लिए अनुपयोगी हों जैसे पुरानी किताबें, कपड़े, बर्तन, जूते- चप्पल आदि को एकत्र कर विद्यालय में जमा करा लें, जिसे पालिका द्वारा उठवाकर पालिका स्थित *RRR सेंटर* में जमा कर दिया जायेगा जिससे आपकी अनुपयोगी वस्तुयें किसी जरूरतमंद के काम आ सकती हैं और waste reduction होगा,जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी को *स्वच्छता रील व स्वच्छता शपथ हस्ताक्षर अभियान* के बारे में अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)