स्व. जमना प्रसाद जैसानी की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 17 मार्च को

ब्लड डोनेशन कैंप हरदा के विभिन्न संगठन द्वारा व मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन

Mar 15, 2024 - 21:10
Mar 15, 2024 - 21:11
 0  945
स्व. जमना प्रसाद जैसानी की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 17 मार्च को

हरदा (आरएनआई) क्षेत्र के समाजसेवी एवं हरदा के भगतसिंह कहे जाने वाले क्रांतिकारी मीसाबंदी नेता स्व. श्री जमना प्रसाद जैसानी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जमना प्रसाद जैसानी फाउण्डेशन हरदा, मप्र जन अभियान परिषद, प्रस्फुटन समिति नवांकुर समिति के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सन्नी जुनेजा, डॉ. पवन सोमानी, डॉ. बृजेश रघुवंशी, डॉ. दीपक दुगाया, डॉ. आरके विश्वकर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता बाँके, डॉ. शैलजा महाजन, डॉ. संध्या नेमा, डॉ. मीनाक्षी पटेल, डॉ. शैली राठी, नाक-कान- गला रोग विशेषज्ञ डॉ. यशस्वी जुनेजा, डॉ. राजेश सतीजा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गुर्जर, डॉ. राम दोगने, डॉ. अंशुमन राठी, डॉ. अशोक जाट, विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. कैलाश सिंहल, डॉ. श्रीकांत सेंगर, डॉ. शैलेन्द्र ठाकुर, डॉ. अमित चौधरी, डॉ. अर्जुन मोहे, डॉ. नारायण विश्नोई, डॉ. भरत काटकर, डॉ. ओमप्रकाश गुर्जर, डॉ. राहुल त्रिपाठी, डॉ. दीपक ठाकुर, होम्योपैथी आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. राजेश पटल्या, डॉ. नम्रता तंवर, डॉ. गौरव सादानी, डॉ. तृप्ति सादानी, फिजियोथेरेपिस्ट विशेषज्ञ डॉ. निशांत  जानी, डॉ .कपिल राव अपनी निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा देंगे। यह शिविर 17 मार्च 2024 रविवार को प्रातः 10.30 से शाम 4 बजे तक जैसानी चौक में लगेगा। इसमें ब्लड ग्रुप चेकअप, शुगर टेस्ट, बीपी टेस्ट आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। नगर के समाजसेवी श्रीमती उषा मोयल, शांतिकुमार जैसानी, अनिल वैद्य मनोज महलवार, मुकेश गहलोद, राकेश वर्मा, रजत शर्मा, दीपांशु सोनी ने सभी नागरिकों से इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में रक्तदान करने और ब्लडग्रुप जांच भी होगा ताकि जरूरतमंदो को रक्त दान हो सकें।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow