स्टेशन पर गंदगी में सड़े आलू से बन रहे थे समोसे, कीचड़ के बीच बदबू मारते तेल में पक रहा था खाना, नजारा देख जांच टीम भी दंग
भोपाल (आरएनआई) रेल्वे मण्डल सुरक्षा बल, रेल्वे वाणिज्य विभाग के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तथा ट्रेनों में विक्रय होने वाले चाय समोसे आदि के तीन निर्माण स्थलों की जाँच की गई। जांच में होटल्स का नजारा देखकर टीम भी हैरान रह गई, हर तरफ गंदगी के बीच सड़े हुए आलू और अन्य सामग्री से खाना बनाया जा रहा था।
यहाँ हुई कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान सिकंदरी सराय स्थित अमोली इंटरप्राइजेज में गन्दगी के बीच अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में समोसे बनाना पाये जाने पर प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन निलंबित किया गया। यहाँ खराब और सड़े आलू से समोसे बन रहे थे, किचिन में चारों तरफ़ गंदगी फैली हुई थी, वही थाना बजरिया, शंकराचार्य नगर के सामने संचालित दीपू समोसा सेन्टर (इदरीस समोसा) में बिना खाद्य पंजीयन गन्दगी तथा अव्यवस्था के बीच समोसे बनाना पाये जाने पर प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार बंद कराया गया। यहाँ भी कीड़ों मकोड़ों के बीच खाना बनाया जा रहा है, वही किचिन में हर तरफ़ बदबू फैली थी और कीचड़ जमा जमा था।
गन्दगी के बीच चाय
सिकंदरी सराय स्थित न्यू विजय के एक कमरे में एक प्रतिष्ठित चाय निर्माता संस्थान के द्वारा अत्यन्त गन्दगी के बीच चाय बनाना पाया गया है। मौके पर संस्थान के कर्मचारी अथवा भारसाधक व्यक्ति के मौके पर उपस्थित नहीँ होने के कारण प्रकरण विवेचना में लिया गया। भवन स्वामी से दस्तावेज की मांग की गई है जिससे संबंधितों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?