स्कूल संचालकों, की मनमानी और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी बच्चों पर पड सकती है भारी

Mar 15, 2024 - 22:41
Mar 15, 2024 - 23:29
 0  1k
स्कूल संचालकों, की मनमानी और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी बच्चों पर पड सकती है भारी

स्कूल संचालकों की मनमानी और विभाग की अनदेखी के चलते खतरे में नौनिहाल*


जौनपुर। सुईथाकलां कुकुरमुत्ते की तरह क्षेत्र में उगे स्कूलों के संचालकों की मनमानी और विभाग की अनदेखी के चलते स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों का जीवन खतरे में पड़ा हुआ नजर आता है। अपने स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने की दिशा में आवागमन की सुविधा के तौर पर मानक के विपरीत डग्गामार वाहनों की भरमार लगा रखा है। जिससे उन नौनिहालों को भूंसे की तरह ठूंस कर स्कूल लाने और पहुंचाने का कार्य बेखौफ किया जाता है। जिसे देखकर जहां लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, वहीं प्रशासन मौन साधे हुए दिखाई पड़ता है।

जानकारों की मानें तो सरकार द्वारा सशर्त वित्त की मांग किए बिना स्कूल संचालन की सुविधा प्राप्त स्कूल संचालकों के लिए आज यह बेरोजगारी दूर करने का एक माध्यम बना हुआ है। कुकुरमुत्तों की तरह उगे स्कूलों में जहां कान्वेंट की सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों से अच्छी खासी रकम ऐंठी जाती है बदले नौनिहालों के लिए आवागमन की सुविधा के नाम पर डग्गामार वाहनों की भरमार लगा रखा गया  है। जिसमें चेतावनी के बावजूद स्कूली वाहनों में सम्बंधित विभाग के मानक को पूरा करने को कौन कहे चालक के अलावा कोई अन्य सहायक भी नहीं होता,जो आवश्यकता पड़ने पर बच्चों की सहायता कर सके।आलम यह है कि बस,मिनी बस और बोलेरो को कौन कहे तीन सवारी बैठाने की परमिट लिए आटो रिक्शे भी नौनिहालों को ढोने में लगे हुए हैं। जिसमें भी विभागीय आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मानक के विपरीत नौनिहालों को धड़ल्ले से बैठाया जाता है। स्थिति तब बद से बद्तर होती है जब जर्जर अवस्था में होने के कारण बन्द हो कर रास्ते में खड़ी हो जाती है और नौनिहालों का कालांश छूट जाता है।मजे की बात यह है कि मोटी रकम वहन करने वाले अभिभावक भी यह नजारा किंकर्तव्यविमूढ़ हो कर देखते नजर आते हैं।इधर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार और प्रशासन के लोग भी मौन साधे नजर आते हैं।इस मामले में जब एआरटीओ से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने मोबाईल उठाना उचित नहीं समझा। फिलहाल एक बात तो तय है कि भारत का भविष्य कहे जाने वाले ऐसे नौनिहालों का जीवन खतरे में है। यदि जिम्मेदारानों के द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया तो हादसे होते ही रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh