स्कूल में बच्चों ने खाई गणतंत्र दिवस पर 36000-48000 की मिठाई, बिल हुए भुगतान के पहले वायरल

Feb 21, 2023 - 05:15
 0  16k
स्कूल में बच्चों ने खाई गणतंत्र दिवस पर 36000-48000 की मिठाई, बिल हुए भुगतान के पहले वायरल
स्कूल में बच्चों ने खाई गणतंत्र दिवस पर 36000-48000 की मिठाई, बिल हुए भुगतान के पहले वायरल

गुना: मिठाई के स्वाद और उसकी खुशबू की चर्चा होना तो आम बात है, लेकिन जब मिठाई के बिल की भी चर्चा आम और खास में होने लगे तो बात कुछ अलग हो जाती है. गुना में ऐसा ही दो बिल दुकानदार का अब वायरल हो रहै है. ये बिल एक रेस्टोरेंट के है, जिसका नाम राजकुमार रेस्टोरेंट है. बिल में 300 kg मिठाई ओर 400 किलो ग्राम की कीमत को दर्शाया गया है. देखने में तो ये बिल एक आम दिखाई देता है, लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ खास है. बमोरी विधानसभा क्षेत्र की करके की महू ग्राम पंचायत व मारके की महू स्कूल में स्कूली बच्चों के गणतंत्र दिवस पर 36000 हजार रुपये एवं 48000 की मिठाई खा ली, लेकिन मिठाई का स्वाद किसी की जुबान पर चढ़ा ही नहीं. राजकुमार रेस्टोरेंट से खरीदी गई थी यह मिठाई खरीदी गई थी या नहीं. फिलहाल ये जांच का विषय है. लेकिन रेस्टोरेंट का बिल वायरल होने के बाद पंचायत की कारगुजारियों की पोल खुल गई है.

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0