सोलीडरीडैड एशिया ने विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण के प्रति किसानों को किया जागरूक

Mar 24, 2023 - 00:36
Mar 24, 2023 - 01:25
 0  756
सोलीडरीडैड एशिया ने विश्व जल  दिवस पर जल संरक्षण के प्रति किसानों को किया जागरूक

हरदोई (लक्ष्मीकांत पाठक) विश्व जल दिवस के अवसर पर किसानों के हित में कार्य कर रही अन्तराष्ट्रीय संस्था सोलीडेरीडैड और इसके साथ में वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर सी एस आर प्रोग्राम द्वारा संचालित स्मार्ट कृर्षि  परियोजना के अंतर्गत भरखनी ब्लाक के गांव बाबरपुर में जल संरक्षण हेतु गोष्ठी कर जल संरक्षण के प्रति  किसानों को जागरूक किया। गोष्ठी मे डा .एम तिरूमलाई एवं सोलीडरीडैड संस्था के कोऑर्डिनेटर प्रदीप सोलंकी ने जल संरक्षण और इसके रख रखाव को लेकर किसानों में जागरूकता फैलाने के लिए जानकारी दी । *जल ही जीवन है और जल ही कल है* के नारे के साथ शुरू हुई गोष्ठी मे,जल संरक्षण, नमी सूचक यंत्र,  मल्चिंग,  प्रेसमेट और सडी हुई गोबर की खाद केंचुआ खाद और उससे उत्तम क्वालिटी का कंपोस्ट खाद बनाने की वैज्ञानिक विधि,  छोटी-छोटी क्यारी एवं ट्रेंच बनाकर के खेत की सिंचाई करें ,  खेत का समतली करण कराए ,  ड्रिप सिंचाई डिवाइस के बारे में जानकारी दी । गोष्ठी में मौसम की अग्रिम जानकारी हेतु क्षेत्र में स्थापित weather स्टेशन, 7065005054 नम्बर पर मिस काल लगवाई गई और गन्ने के कीड़ो बाईलोजिकल कन्ट्रोल के बारे में जानकारी दी गई ।इस अवसर पर लीड फार्मर महेश वाजपेई समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)