सोलिडरीदाद एशिया ने किसान प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन
शाहजहांपुर (RNI) सोलिडरीदाद संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश गन्ना अनुसंधान परिषद शाहजहांपुर में स्मार्ट कृषि परियोजना के दूसरे और तीसरे चरण के किसानों के साथ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें किसानों को खेती में मौसम सम्बन्धित जोखिमों से बचाने हेतु सात दिन अग्रिम जानकारी के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में किसानो को जलवायु परिवर्तन के अलावा आज के परिदृश्य में हाई-टेक डिवाइस का महत्व,पानी की बचत, उपकरणों का संचालन और रखरखाव- फसल निगरानी, कीट और पेस्ट पहचान के बारे में मौसम के जानकारों द्वारा विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अपर निदेशक (यूपीसीएसआर) डॉ. अनग सिंह, पेसल एशिया के निदेशक पुनीत सिंह के अलावा 56 उच्च तकनीक उपकरण धारक/गन्ना किसान, (अजबपुर, लोनी, हरियाणा और रूपापुर) पेसल टीम के सहयोगियों और यूपीसीएसआर के वैज्ञानिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
सॉलिडेरिडाड के परियोजना प्रमुख डॉ आलोक कुमार पाण्डेय के साथ सभी फील्ड अधिकारी और डॉ.एस.के.सैनी, पेसल एशिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन और सोलीदारीदाद एशिया के द्वारा किसानों के हित में संचालित हरदोई, शाहजहांपुर और लखीमपुरखीरी जनपदों मे स्मार्ट कृषि परियोजना की भी परिचर्चा हुई।
What's Your Reaction?