सोनीपत में कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर हट गई बाधा: कंक्रीट की दीवार तोड़ी, दिल्ली-पानीपत लेन से अवरोधक हटाए गए
पानीपत-दिल्ली लेन पर बनाई सीमेंट की दीवार तोड़ी जा चुकी है। इसके बाद कंक्रीट हटाने का काम किया जा रहा है। कंक्रीट व लोहे के बैरीकेड बुलडोजर की मदद से हटाए जा रहे हैं।

सोनीपत (आरएनआई) कुंडली-सिंघु बॉर्डर फ्लाईओवर से कंक्रीट की दीवार हटाने के बाद अब मलबा उठाने काम शुरू कर दिया गया। दिल्ली-पानीपत लेन से मलबा हटाकर सफाई की जा रही तो पानीपत-दिल्ली लेन से मलबा हटाया जा रहा है। रात तक हाईवे को पूरी तरह खोलने की तैयारी है। दोनों हाईवे पर स्वागत द्वार लगा दिए गए हैं।
किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद पंजाब के किसानों को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया था। वहां सुरक्षा बलों के साथ टकराव होने पर दिल्ली पुलिस प्रशासन ने 13 फरवरी, 2024 को कुंडली-सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया था। सीमेंट की दीवार तक खड़ी कर दी गई थी। बाद में सर्विस रोड और पानीपत-दिल्ली हाईवे की एक लेन को खोल दिया था।
जिससे वाहन चालकों को पूरी तरह राहत नहीं मिल पा रही थी। कुंडली-सिंघु बार्डर पर सुबह-शाम अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी। नौकरीपेशा, उद्योगपति व व्यापारी वर्ग सबसे अधिक परेशान होते थे। इसी बीच अंबाला के पास शंभू बॉर्डर को खोलने का काम बुधवार रात को शुरू होने के बाद वीरवार शाम को चार बजे दिल्ली प्रशासन ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर सीमा को पूरी तरह खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी थी।
शनिवार को लगातार तीसरे दिन हाईवे को खोलने का काम जारी रहा। कंक्रीट की दीवार तोड़ दी गई हैं और अब मलबा हटाया जा रहा है। उन्हें हटाने को लगातार बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। दिल्ली से पानीपत लेन पर आवागमन शुरू कर दिया है। यहां से मलबा हटाकर सफाई का काम किया जा रहा है।
पानीपत-दिल्ली लेन पर बनाई सीमेंट की दीवार तोड़ी जा चुकी है। इसके बाद कंक्रीट हटाने का काम किया जा रहा है। कंक्रीट व लोहे के बैरीकेड बुलडोजर की मदद से हटाए जा रहे हैं। रात तक हाईवे से वाहनों का आवागमन शुरू करने की तैयारी है।
दिल्ली-पानीपत लेन से अवरोधक हटाने के बाद स्वागत बोर्ड लगाया गया है। पानीपत-दिल्ली लेन पर स्वागत बोर्ड लगाया जा रहा है। इस दौरान हाईवे फ्लाईओवर के ऊपर से बंद किए जाने से संपर्क मार्ग पर वाहन रेंगकर चलने को मजबूर है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






