सोनिया गांधी की सेहत खराब, सीडब्ल्यूसी बैठक छोड़ सकती हैं; प्रियंका के जाने पर भी संशय
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक कर्नाटक के बेलगावी में होनी है। कांग्रेस की इस अहम बैठक में सोनिया गांधी के जाने पर संशय है। सोनिया गांधी की सेहत ठीक नहीं है, इस कारण वे बेलगावी की सीडब्ल्यूसी बैठक छोड़ सकती हैं। उनकी बेटी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की शिरकत पर भी सस्पेंस बरकरार है।
बेंगलुरु (आरएनआई) कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि वरिष्ठ पार्टी नेता सोनिया गांधी की सेहत ठीक नहीं है। सेहत से जुड़े कारणों के आधार पर सोनिया कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (सीडब्ल्यूसी) से किनारा कर सकती हैं। उनके सीडब्ल्यूसी बैठक में आने की संभावनाओं को लेकर सूत्रों ने कहा, तबीयत की देखभाल के लिए उनकी बेटी प्रियंका गांधी उनके साथ हैं। ऐसे में अगर सोनिया की सेहत में सुधार नहीं होने की स्थिति में प्रियंका का भी बेलगावी में आयोजित बैठक में जाने का कार्यक्रम टल सकता है। फिलहाल, प्रियंका के शिरकत करने पर बरकरार संशय को लेकर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सीडब्ल्यूसी की बैठक में किन मुद्दों पर बात हो सकती है? इस सवाल पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, बेलगावी की बैठक में पार्टी देश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दों पर मंथन के बाद समाधान पर भी विचार-विमर्श करेगी। इसके अलावा पार्टी संविधान पर भाजपा के कथित हमले का मुकाबला करने के लिए स्पष्ट विचारों के साथ सामने आएगी।
वेणुगोपाल ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में राजनीतिक घटनाक्रम के अलावा देश के संविधान और इसके निर्माता बीआर आंबेडकर पर भाजपा के कथित हमले पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमला बोला है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस मुद्दे पर भी बात की जाएगी।
कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक 27 दिसंबर को प्रस्तावित है। बता दें कि 100 साल पहले 1924 में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। बेलगावी की सीडब्ल्यूसी इसी के शताब्दी समारोह का हिस्सा है। 100 साल पहले हुए अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी।
बेलगावी में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाला एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन था। वेणुगोपाल ने कहा कि महात्मा गांधी जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने, आज उसकी 100वीं वर्षगांठ है। देशभर के सभी कांग्रेस सदस्यों के लिए यह गौरव का क्षण है।
बेलगावी अधिवेशन का शताब्दी वर्ष मनाने के लिए कांग्रेस कर्नाटक में सरकारी कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 27 दिसंबर को सुवर्ण विधान सौध (विधानसभा) परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेगी। इस मौके पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?