सोनार नरहरि सेना का हुआ शाहगंज में गठन सुजीत सेठ बने अध्यक्ष

Feb 5, 2024 - 09:01
Feb 5, 2024 - 10:19
 0  1.5k
सोनार नरहरि सेना का हुआ शाहगंज में गठन सुजीत सेठ बने अध्यक्ष

शाहगंज जौनपुर सोनार नरहरि सेना  के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर जौनपुर के जिला अध्यक्ष सुजीत वर्मा द्वारा स्वजातीय  बन्धुओं को जोड़ने और उनका हर प्रकार से प्रशासनिक मदद करने के लिए तहसील शाहगंज का गठन किया गया।इस संगठन की एक आवश्यक बैठक नगर के पुरानी बाजार स्थित आदर्श शांति शिक्षण संस्थान भादी शाहगंज में जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में रखा गया। जिसमें  शाहगंज तहसील के सुजीत सेठ को अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी में अजीत वर्मा को सचिव और धीरज पाटिल व सभासद कृष्णकांत सोनी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दिया गया। जबकि वरिष्ठ सभासद एवं पत्रकार छेदीलाल वर्मा  ,बनारसी सेठ , एडवोकेट सचिन कुमार वर्मा , दिलीप सेठ ,महेंद्र प्रताप वर्मा एडवोकेट, शिवचंद्र सेठ ,प्रदीप वर्मा , दया  राम सोनी  को संरक्षक मंडल के सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। तत्पश्चात्त नरहरि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने सभी नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया l 
इस मौके पर जौनपुर के सर्राफा एसोसिएशन तथा सोनार नरहरि सेना के जिला अध्यक्ष अमर जोहरी, एडवोकेट सुजीत कुमार वर्मा , राकेश कुमार वर्मा ,आशीष सेठ ,संदीप सेठ, रवि वर्मा ,ऋषभ सोनी, अमन सोनी ,दयाराम सोनी आशीष सेठ,  आनन्द सेठ  , विपिन वर्मा,  अजय सोनी आदि मौजूद रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh