सेवाभारती एंंव योग क्लास द्वारा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का भव्य आयोजन

गुना (आरएनआई) सेवाभारती द्वारा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) का उत्सव योग कक्षा, शास्त्री पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी सदस्यगणों को तिलक लगाकर की गई, जिसके पश्चात सेवाभारती की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
योग कक्षा के सदस्यगणों ने सेवाभारती से पधारे सम्माननीय अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर योग कक्षा के प्रशिक्षक सतीश शर्मा एवं जगदीश शर्मा ने योग कक्षा के महत्व और लाभों पर प्रकाश डाला। सेवाभारती के अध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी ने योग कक्षा के नियमित संचालन को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा सेवा कार्य बताते हुए इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
गायत्री परिवार के योग प्रशिक्षक श्री प्रताप सिंह परिहार ने हिंदू नववर्ष के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल एक नई तारीख नहीं है, बल्कि यह ब्रह्मांडीय चक्र, ऋतु परिवर्तन और वैदिक परंपराओं से जुड़ा पर्व है। उन्होंने बताया कि विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे चलता है, अतः 2025 में 57 जोड़ने पर विक्रम संवत 2082 बनता है।
सेवाभारती के जिलासचिव अखिलेश विजयवर्गीय ने सेवाभारती के विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। सेवाभारती द्वारा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु सभी उपस्थितजनों को कपड़े के थैले वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील जग्गी, अलका विंदल, डॉ. मुकेश उपाध्याय, सुनीता अरोड़ा, चंदा अग्रवाल, वीरेंद्र अहिरवार, काशीराम जी ऊरैया, भंवरलाल पंत, सुनील पांडे, विजय श्रीवास्तव, नरेंद्र सेंगर एवं मेघा कुशवाह के साथ योग क्लास एंव सेवाभारती के सम्मानीय सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. भूपेंद्र धाकरे ने किया। इसके पश्चात सभी सदस्यगण मानस भवन चौराहे पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने राहगीरों का तिलक कर एवं माला पहनाकर नववर्ष की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






