सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक सभागार में विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाकर गोष्ठी का आयोजन

कछौना, हरदोई (आरएनआई) प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक सभागार में तीसरे दिन ब्लॉक प्रमुख व युवा नेता संचित अग्रवाल ने पहुंचकर विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। विभाग द्वारा लगाई गई स्टालों पर योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। योजना का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति को दिया जाए, कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए, वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता सूची का सर्वे कार्य घर-घर जाकर जियो टैग के माध्यम से किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति अपना अवश्य सर्वे करा ले, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। कुछ ग्राम प्रधानों ने बताया सर्वे कार्य में कुछ समस्या आ रही है।ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के कारण एक कर्मचारी प्रतिदिन मात्र 5 से 6 ही लाभार्थियों का सर्वे कर पा रहे हैं। स्टाफ की कमी है, काफी पात्र व्यक्ति जीविकोपार्जन के लिए दूसरे राज्यों में है, समयावधि बढ़ाने की मांग की। जिससे कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए। जिस पर युवा नेता ने बताया इस समस्या को शासन में रखेंगे।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी महेश कुमार, एडियो पंचायत संतोष कुमार, विभागीय कर्मी, ग्राम प्रधानगण, श्रीश मिश्रा, रविंद्र कुमार सिंह, दिवाकर सिंह उर्फ बबलू, गौतम कनौजिया सहित क्षेत्र के लोगों व लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






