सेवा भारती ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि, शहीदों की याद में कराया भोजन

गुना (आरएनआई) आज आजाद भारत के लिए एक ऐसा खास दिन है, जिसे इतिहास के पन्नों में हमेशा याद किए जाने की जरूरत है। देश की आजादी के लिए कई क्रांतिकारियों और सपूतों ने अपने प्राण हंसते-हंसते कुर्बान कर दिए। उन्हीं वीर देशभक्तों में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का नाम भी शामिल है, जिनकी शहादत की याद में 23 मार्च को हर साल शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है। उक्त बात मुख्य वक्ता प्रोफेसर एल एन बुनकर द्वारा सेवा भारती गुना में आयोजित शहीद दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी के जीवन चरित्र एवं शहादत पर प्रकाश डालते हुए कही गई।
सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय गुना में राजगुरु,भगत सिंह, सुखदेव थापर का शहीदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित, पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभात प्रकाश गोंडल, अमर जीत सलूजा, सुनीता अग्रवाल एवं मीणा श्रीवास्तव के सहयोग से जरूरत मंद लोगों को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर सेवा भारती जिला अध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, जिला सचिव अखिलेश विजयवर्गीय, सेवा भारती विभाग समन्वयक प्रमोद यादव, विकास जैन नखराली, काशी राम उरैया, नगर अध्यक्ष सुनील पांडेय, डॉ लखन लाल धाकड़, राजेश चौहान, नरेंद्र सेंगर, भंवर लाल पंत, राहुल लोधा, संतोष गुप्ता सहित अन्य सेवा भावी जन उपस्थित रहे।
सेवा भारती अध्यक्ष डॉ रघुवंशी ने कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम केवल एक राजनीतिक संघर्ष नहीं था, बल्कि ये लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान, त्याग और साहस की अमर गाथा भी है. इन्हीं वीरों में से तीन अमर शहीद थे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु इन तीनों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण त्याग दिए। सचिव श्री विजयवर्गीय ने कहा कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। हालांकि उन्हें फांसी देने की तारीख एक दिन बाद की थी लेकिन अंग्रेजी हुकूमत देशवासियों के आक्रोश से खौफजदा थी, इसलिए चुपके से एक रात पहले ही उन्हें फांसी के फंदे से लटका दिया गया। देश के वीर सपूतों ने भी हंसते -हंसते अपनी जान भारत के नाम कर दी। उनकी पुण्यतिथि पर आज सेवा भारती में शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार नगर अध्यक्ष सुनील पांडे ने माना।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






