सेना की पासिंग आउट परेड के बाद नितीश कृष्ण बने लेफ्टिनेंट, मथुरा में हुआ भव्य स्वागत
(संवाददाता आलोक तिवारी)

मथुरा (आरएनआई) महोली रोड निवासी नितीश कृष्ण ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे मथुरा जिले व अपने पैतृक गांव विसावर का नाम रोशन किया है। नीतीश कृष्ण स्वर्गीय मोरमुकुट शर्मा एवं स्वर्गीय बी एस राजोरिया के पौत्र है।उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से ट्रेनिंग लेकर दिनांक 8 मार्च 2025 को पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट बन गए। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है।
नितीश ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से फिजिकल साइंस में स्नातक करने के बाद यह परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रशिक्षण के लिए उन्हें ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई भेजा गया, जहां ग्यारह महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद 8 मार्च 2025 को उनकी पासिंग आउट परेड आयोजित हुई। इस परेड का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया गया, जिससे पूरे देश ने इस ऐतिहासिक क्षण को देखा।
9 मार्च 2025 को नितीश कृष्ण अपने गृह नगर मथुरा लौटे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। परिवार, मित्रों और गणमान्य नागरिकों ने मिठाइयां बांटी और बधाइयां दीं। स्वागत रैली धूमधाम से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उनके चाचा डॉ. रवीश शर्मा (प्रोफेसर, बीएसए कॉलेज, मथुरा) ने उन्हें दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
लेफ्टिनेंट नितीश कृष्ण की पहली नियुक्ति अंबाला कैंट में हुई है, जहां वे 25 मार्च 2025 को अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी सफलता से जिले के युवा रक्षा सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर बीएसए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा, विधायक श्रीकांत शर्मा, डाइट प्राचार्य मथुरा राजेंद्र बाबू,जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर भास्कर मिश्रा ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन सिंह व राकेश कुमार, भाजपा नेता एड. हरीश शर्मा,मनोज शर्मा डायरेक्टर मैजिक फूड जोन वृंदावन ,उमेश शर्मा विसावार , नरेंद्र शर्मा विसावर, प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रेमहारी शर्मा , पूर्व शिक्षा मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा, डॉ रवीश शर्मा, पार्षद कुलदीप पाठक, पार्षद तेजवीर सिंह, डॉ. बी.के. गोस्वामी, डॉ. ममता रानी कौशिक, डॉ. अशोक कौशिक, बीएसए कॉलेज के ए.एन.ओ. डॉ. जसवंत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
नितीश कृष्ण की सफलता से मथुरा के युवाओं को सेना में अधिकारी बनने की प्रेरणा मिलेगी। यह उपलब्धि दर्शाती है कि सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण आवश्यक है। उनके सफलता की कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






