सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में पावर 2023 वार्षिक क्रीड़ा दिवस का किया आयोजन

Nov 10, 2023 - 20:58
Nov 10, 2023 - 21:00
 0  297

हाथरस-10 नवम्बर। सेकसरिया सुशीला देवी स्कूल में पावर 2023 वार्षिक क्रीड़ा दिवस का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों हाउसांे (ईशान हाउस, आग्नेय हाउस, वायव्य हाउस, नारित्य हाउस के बीच हुई । प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, रिले रेस, चक्का फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक, फुटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल तथा कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 50 मीटर रेस, 100 मीटर, 200 मीटर रेस आदि खेलांे का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश (अंडर 14, 16, 19, 23) रणजी क्रिकेट ट्रॉफी कैंप के खेलकूद विजेता आयुष वत्स, विशिष्ट अतिथि (अंडर-19 क्रिकेट बोर्ड ट्रॉफी कैंप) के लोकेश अग्निहोत्री, विद्यालय प्रबंधक दिनेश सेकसरिया, प्रधानाचार्य डॉ.गणेश दिगंबर पाटिल, उप प्रधानाचार्य कमलेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि आयुष वत्स ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि  खेलकूद प्रतियोगिता से अनुशासन और टीम भावना का संचार होता है। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सेकसरिया  ने  सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में दृढ़ इच्छा शक्ति का विकास होता है।  प्रधानाचार्य डॉ.जी.डी .पाटिल ने कहा की क्रीड़ा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रगति एवं शक्तिशाली समाज का प्रदर्शन करते हैं। विद्यालय सचिव गौरांग  सेकसरिया ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद प्रति स्पर्धा नवीनता अंतर्दृष्टि के नए स्तर और महान व्यक्तिगत और सामाजिक योग्यताओं को दर्शाती है।
प्रतियोगिता के अन्तर्गत 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान सत्यम उपाध्याय (अग्नेय हॉउस), द्वितीय स्थान हरिओम पोनिया (ईशान हॉउस) व तृतीय स्थान राहुल (अग्नेय हॉउस) एवं कृष्णकान्त (ईशान हॉउस) ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अवनी ओझा (वायव्य हॉउस), द्वितीय स्थान मनु शर्मा (अग्नेय हॉउस) व तृतीय स्थान स्नेहा वर्मा (नैरित्य हॉउस) ने प्राप्त किया। गोला फेंक  बालिका  वर्ग में प्रथम स्थान तनिष्का तिवारी (ईशान हाउस), द्वितीय स्थान नंदिनी शर्मा (ईशान हाउस), तृतीय स्थान साक्षी केसरी (वायव्य हाउस) तथा  बालक वर्ग में  प्रथम स्थान  दीपांशु पाराशर (वायव्य हाउस) द्वितीय स्थान उदय चैधरी (ईशान हाउस), तृतीय स्थान जतिन शर्मा (नैरित्यहाउस) ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान वायव्य हाउस  ने, द्वितीय स्थान ईशान हाउस ने, बालक वर्ग में प्रथम स्थान वायव्य हाउस ने तथा द्वितीय स्थान नैरित्य हाउस ने प्राप्त किया। खो- खो सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान  वायव्य हाउस तथा द्वितीय स्थान आग्नेय  हाउस ने, खो-खो जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान ईशान हाउस ने, द्वितीय स्थान वायव्य हाउस ने,खो-खो सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ईशान हाउस ने द्वितीय स्थान नैरित्य हाउस ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में  विद्यालय प्रबंधक दिनेश सेकसरिया ने सभी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट से पुरस्कृत कर सभी को दीपावली, गोवर्धन तथा भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी।  पावर 2023 वार्षिक क्रीड़ा दिवस को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow