सूडी समाज पर लक्ष्मी एवं सरस्वती दोनों की कृपा: डॉ. समरेन्द्र पाठक
मीनाक्षी चौधरी
नयी दिल्ली, 6 मार्च 2023, (आरएनआई)। जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेन्द्र पाठक ने कल कहा कि सूडी समाज पर पहले सिर्फ लक्ष्मी की कृपा थी,लेकिन अब सरस्वती की कृपा भी होने लगी है।यही वजह है, कि इस समाज के लोग आज शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में शिखर पर पहुँच रहे हैं।यह खुशी की बात है।
सार्क जर्नलिस्ट फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.पाठक ने यह बात समाज द्वारा यहाँ आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कही।उन्होंने कहा कि पिछले दो- तीन दशक में इसमें काफी बदलाव आया है और समाज के लोग व्यवसाय के साथ शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
डॉ.पाठक ने कहा कि इस समाज के पूर्वजों ने पहले ही शिक्षा के क्षेत्र में रूचि बढ़ाई थी और अनेक स्कूल-कालेजों की स्थापना की।आज इस समाज के कई लोग विशिष्ट पदों पर हैं।राजनीति के तरफ इनका रुझान बढ़ना सामाजिक सबलता का संकेत है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अखिल भारतीय सूडी समाज पटना के महासचिव श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि यह बात सही है, कि समाज के लोगों का रुझान शिक्षा की ओर बढ़ा है।खासकर दो दशकों में काफी बदलाव आया है।उन्होंने कहा कि समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पदों पर जाएँ,इसके लिए उनकी संस्था की ओर से कई कदम उठाये गए हैं।
बिहार सरकार में पदस्थापित रहे श्री प्रसाद ने कहा कि पहले के ज़माने में समाज के लोग कतिपय कारणों से शिक्षा की ओर रुझान नहीं बढ़ा पाते थे।उन्होंने कहा कि मैं खुद शिक्षा ग्रहण कर पाया,इसमें समाज का बड़ा योगदान है।
अध्यक्षता कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील रंजन कुमार ने कहा कि होली हिंदी नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है।इस अवसर पर लोग आपसी कटुता को भुलाकर भाईचारे का संदेश देते हैं।
दिल्ली सूडी समाज के नेता श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2024 तक दिल्ली में सूडी भवन चार मंजिल बन जायेगा,जिसमें दो फ्लोर आईएएस की तैयारी करने बाले बच्चों के लिए होगा।समाज के सभी लोगों को इस मिशन के लिए अभी से जुट जाने की जरुरत है।
संस्था से जुड़े अरुण पंजियार ने कहा कि संस्था की स्थापना वर्ष 1994 में हुयी थी,लेकिन पिछले दो वर्षों से आपसी तालमेल कटुता में बदल गयी है।इसे दूर करने की जरुरत है।
प्रसिद्ध उद्योगपति प्रकाश मंडल ने संस्था के विकास में पूर्ण योगदान का आश्वासन दिया।कार्यक्रम को अधिवक्ता नीलम कुमारी,पत्रकार वेद प्रकाश,संतोष कुमार,विजेंद्र गुप्ता,सुनील कुमार,ओम प्रकाश पंजियार,राजेश कुमार,जवाहर जी एवं हीरा लाल प्रधान ने भी संबोधित किया।इस मौके पर मिथिलांचल के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं अमरेन्द्र फाउंडेशन के प्रमुख अमरेन्द्र पाठक,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता केशव चौधरी बिहार निषाद समाज के राजू भाई मौजूद थे।
What's Your Reaction?