सुलतानपुर: संस्कृत भाषा विश्व की वैज्ञानिक भाषा है - बृजेश मिश्र
अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर के तत्वावधान में श्रावणी पूर्णिमा संस्कृत दिवस के अवसर पर पावन धाम बिजेथुआ में बाबा सत्यनाथ देवभाषा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कादीपुर (आरएनआई) मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के संरक्षण में दक्षिणमुखी हनुमान जी का हनुमदार्चन अभिषेक पूजन के साथ साथ अभिमन्यु मौर्य द्वारा सुन्दर काण्ड एवं विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर बाबा सत्यनाथ देवभाषा संस्कृत सम्मान समारोह में संस्कृत के विद्वान मनीषियों को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पुलिस प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा है।
हमारे प्राचीन ग्रंथों की रचना संस्कृत में हुयी है। संस्कृत देवताओं की भाषा है इसलिए इसे देवभाषा कहा जाता है।आज दुनिया कम्प्यूटर युग में जी रहा है कम्प्यूटर की सबसे सटीक भाषा संस्कृत है। पूज्य महाराज जी अवधूत कपाली बाबा संस्कृत दिवस के अवसर पर इस तरह के आयोजन आयोजित कर वर्तमान सनातन को नवजीवन देने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम को बार एसोसिएशन कादीपुर के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ल, प्रमोद मिश्रा मुन्ना, रणविजय सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। संस्कृत भाषा की उन्नति प्रगति को लेकर सतत प्रयत्नशील विभूति डॉ गीता उपाध्याय, विजयकांत शांडिल्य, कृष्णकांत शांडिल्य, विनय प्रकाश मिश्र, घनश्याम जी महराज, डॉ बबली को बाबा सत्यनाथ देवभाषा सम्मान से अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हनुमान प्रसाद सिंह हनुमत संचालन अजय बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा संस्कृत भाषा पर अपना व्याख्यान देते हुए लोगों को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के विद्वत परिषद अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येंदु, वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वहिंदू परिषद नेता नागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सोनी, आचार्य नीरज मिश्र,पं अनुज शुक्ला,विजय गिरी, अखिलेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह,शानू पाठक, नरेन्द्र बहादुर सिंह, ठाकुर प्रसाद मिश्र सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?