सुलतानपुर में लड़ाई जीत की नही लीड की होगी : दिलीप सिंह पटेल
25 हजार से अधिक मतों से जीत कर अजेय इसौली बनाना है: दिलीप पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बूथ जीतों चुनाव जीतों का दिया मंत्र मेनका बोली प्रधानमंत्री के 400 फूलों के गुलदस्ते का विशेष फूल बने सुलतानपुर 70 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को आयुष्मान योजना से आच्छादित कराना है : डॉ आरए वर्मा इसौली विधानसभा का बूथ सम्मेलन हुआ आयोजित।
सुलतानपुर (आरएनआई) कुड़वार के एक मैरिज लान में इसौली विधानसभा के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा बूथ को सर्वसमावेशी व सर्वस्पर्शी बनाने की जरूरत है।उन्होंने कहा हमको समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना है। श्री पटेल ने कहा कि 25 हजार से अधिक की जीत के साथ अजेय इसौली बनाना है।साथ ही समन्वय और सम्पर्क से लगातार इसौली को जीतते रहेंगे।उन्होंने बूथ जीतो चुनाव जीतो मंत्र व नारा दिया।क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने बूथों पर पांच बैठक क्रमशः युवा, महिला, किसान, पिछड़ा और अनुसूचित जाति के लोगों की करने को कहा।उन्होंने बूथ अध्यक्षों को 70 साल के ऊपर के सभी वर्गों के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का फॉर्म भरने की औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए।क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को जीत की अग्रिम बधाई दी।उन्होंने कहा अब लड़ाई जीत की नही लीड की होगी।सांसद श्रीमती गांधी ने बूथ सम्मेलन में कहां हम और कार्यकर्ता एक दूसरे के पूरक हैं।पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी,पूर्व बीडीसी को साथ लेकर समन्वय बनाने को कहा।प्रधानमंत्री 400 फूल का गुलदस्ता चाहते हैं।उसमें से एक फूल हम होंगे ही।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के 400 फूलों के गुलदस्ते का विशेष फूल सुलतानपुर बने इसके लिए हमको देश में सबसे ज्यादा वोटो से जीतना होगा। पीलीभीत से सबसे ज्यादा वोटो से जीत चुकी है।उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के उत्साह व जोश देखकर मेरा विश्वास भी बढ़ता जा रहा है।सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है।
पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना सबसे बड़ा काम है।शक्तिकेंद्र स्तर पर भी सम्मेलन आयोजित होंगे। बूथ कार्यकर्ताओं को 23 मई तक तीन बार मतदाता के घर पहुंचना है।की वोटर्स, बुद्धजीवी व योजना लाभार्थी से निरन्तर संपर्क व संवाद बनाए रखना है।6 व 7 मई को विशेष लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत घर -घर जाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए फार्म भरवाना है।विधानसभा सह संयोजक प्रदीप शुक्ल के संचालन में बूथ सम्मेलन को पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा० एम.पी. सिंह, पूर्व राज्य मंत्री ओमप्रकाश पांडेय,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,रामचन्द्र मिश्र, सूर्यभान उपाध्याय ने संबोधित किया। विधानसभा प्रभारी कालीबख्श सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा की।इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी,वि.स. प्रभारी काली बक्स सिंह,वि.स. संयोजक डा बलराम मिश्र, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह बब्लू, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बबिता तिवारी, कुसुम लता मौर्य,शिव पाल सिंह गांधी, पूर्व जिला मंत्री महेश सिंह मंडल अध्यक्ष गण क्रमशः नंदलाल पाल,महावीर श्रीवास्तव,राजधर बल्दीराय,अवधेश दूबे, संतोष सिंह, दिनेश चौरसिया,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह,शास्त्री शुक्ला, आकाश शर्मा समेत सैकड़ों बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रभारी व संयोजक तथा मंडल प्रभारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?