सुलतानपुर: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जनपद स्तरीय इकाई घोषित
व्यापारी हित में कार्य करना संगठन का मुख्य उद्देश्य —रवीन्द्र त्रिपाठी, रवीन्द्र त्रिपाठी सच्चे व्यापारी हितैषी व सर्वमान्य व्यापारी नेता— रमेश अग्रहरि

सुलतानपुर (आरएनआई) जनपद मुख्यालय के गोल्डेन प्लाजा मैरिज लॉन में आयोजित जिला कार्यकारिणी पद ग्रहण कार्यक्रम में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सुलतानपुर जनपदीय इकाई का गठन किया गया।
जनपद की टीम में संरक्षक के रूप में शंकरलाल कैलाशी, एजाज अहमद, कृष्ण कुमार अग्रहरी, सत्यनारायण मोदनवाल, विजय कुमार अग्रवाल, रामबहादुर वर्मा, रमाकांत बरनवाल, संतोष अग्रवाल, गिरीश श्रीवास्तव एवं मो० इन्तजार, जिला अध्यक्ष के रूप में रमेश कुमार अग्रहरि, जिला महिला प्रभारी श्रीमती किरन सिंह, जिला महामंत्री हरिकेश पाण्डेय, जिला प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी जयप्रकाश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष जयशंकर त्रिपाठी, चरनजीत सिंह, अवधेश सिंह, नरेंद्र अग्रहरी, राजेंद्र कसौंधन, विनोद अग्रहरी, जटाशंकर पाण्डेय, सर्वेश सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल "राजू", जिला सचिव रमेश जायसवाल, जिला सहसचिव कृपा शंकर मिश्र, हेमंत पाण्डेय, रमेश वर्मा, जिला मंत्री अजय गुप्ता, श्रवण बरनवाल, विनोद सिंह, श्याम चन्द्र श्रीवास्तव, गजेन्द्र बहादुर सिंह "डब्बूसिंह ", राकेश कुमार पाण्डेय, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रहरी एवं जिला विधिक सलाहकार संजय गुप्ता जी को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में दायित्व प्राप्तकर्ताओं तथा बाजारों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी जी ने "संगठन ही शक्ति है" का नारा देते हुए सभी जनपद पदाधिकारियों से उनके दायित्व के अनुरूप उनसे जमीनी स्तर पर व्यापारी हित के क्रियाकलापों की आशा व्यक्त की साथ ही साथ वर्तमान प्रदेश सरकार की उद्यमी एवं व्यापारी कल्याण नीतियों को आम व्यापारी तक सुलभ कराने में संगठन की सक्रियता पर बल दिया एवं किसी भी प्रकार के प्रशासनिक भ्रष्टाचार के विरुद्ध सम्पूर्ण व्यवसाई समाज के एक साथ सामूहिक प्रतिकार का निवेदन किया। साथ ही साथ प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारी हित में जो भी हमारा व्यापारी सदस्य कार्य करेगा उसे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महत्वपूर्ण पदों पर रखने का काम करेगा। हम संसाधन सुलभ वालों को नहीं बल्कि व्यापारी उद्यमी हित में जमीनी संघर्ष करने वालों को आगे बढ़ाने का काम करें इसी में संगठन का हित है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री अनूप वास्तव रहे उन्होंने सभी नवीन दायित्व प्राप्त करने वाले व्यापारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं एवं प्रत्येक संघर्ष में व्यापारी हित में संगठन की शक्ति पर बल दिया।
जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने कहा कि हम पर संगठन ने जो विश्वास किया है उसे पर हम पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा और हम लोगों का यह सौभाग्य है कि हमें सर्वमान्य, व्यापारी हित में संघर्ष करने वाला व्यापारी नेता रवीन्द्र त्रिपाठी के रूप में मिला है। बैठक में जिले के सभी बाजारों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






