सुलतानपुर: बच्चों ने उत्साह व तैयारी के साथ दी विद्या ज्ञान परीक्षा- उपेंद्र गुप्ता
सुलतानपुर (आरएनआई) विद्या ज्ञान स्कूल में वर्ष 2025- 26 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्राप्त करने हेतु परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर, केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर में दो पालियों में आयोजित की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 1306 बालिकाओं के सापेक्ष 828 बालिकाओं ने व दूसरी पाली में कुल 1304 बालकों के सापेक्ष 804 बालकों ने परीक्षा दी। आपने बताया कि यह परीक्षा ओ.एम.आर.शीट पर आधारित थी।
ओ.एम.आर.शीट पर गोले को काला करने का अभ्यास शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर पर कराया गया था, इसलिए बच्चों ने पूरी तैयारी व उत्साह के साथ परीक्षा दी। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अपेक्षा त्रिपाठी ने बताया कि शिव नाडर फाउंडेशन विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर में स्थिति है।
इस परीक्षा में सफल बच्चों को इस स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट को केन्द्रों तक पहुंचाने व जमा करने की जिम्मेदारी अनुज कसाना, निशांत चौहान एवं रितुल कश्यप ने निभाई। परीक्षा पटल सहायक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 2610 बच्चों ने विद्या ज्ञान परीक्षा का फार्म भरा था, जिसके सापेक्ष 1632 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस.आर.जी. सत्यदेव पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक, जितेन्द्र कुमार तिवारी, वृजकुमार भारती ने सहयोग किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?