सुलतानपुर- ज्ञान-शक्ति-तपोबल से न्याय की स्थापना की भगवान परशुराम ने - मेनका गांधी
सुलतानपुर (आरएनआई) देश की सर्वाधिक अनुभवी लोकसभा सदस्य व सुल्तानपुर की सिटिंग सांसद बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने शुक्रवार की सुबह भक्ति- शक्ति- विद्वता के प्रतीक श्रीविष्णु के आवेशावतार माने जाने वाले भगवान परशुराम का अक्षय तृतीया पर यज्ञ-हवन के साथ पूजन-अर्चन करके अपनी चुनावी नुक्कड़ सभाओं की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर सर्वप्रथम सुल्तानपुरवासियों को शुभकामनायें देते हुए सभी के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की कामना की। डीएम आवास के बगल स्थित परशुराम चौराहा पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन और आरती करके सभी से अक्षय तृतीया का पर्व जोरशोर से मनाने का आह्वान किया। सांसद मेनका ने कहा कि भगवान परशुराम ने अपने ज्ञान, शक्ति व तपोबल से चराचर जगत में सदैव न्याय की स्थापना के लिए कार्य किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?