सुलतानपुर: कोहरे के कारण 6 गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल

सुलतानपुर में शुक्रवार की सुबह कोहरे के चलते लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर 6 कारें टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। टक्‍कर इतनी भीषण थी क‍ि लोगों की जानें भी जा सकती थीं। कारों में जौनपुर और बनारस के कई लोग सवार थे। कुछ महीने पहले भी बीएमडब्लू कार पलट गई थी। वहीं आए दिन यहां भीषण हादसे होते रहते हैं।

Jan 3, 2025 - 12:00
Jan 3, 2025 - 15:14
 0  594
सुलतानपुर: कोहरे के कारण 6 गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल

सुलतानपुर (आरएनआई) शुक्रवार की तड़के कोहरे के चलते लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर 6 कारें टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। कारों में जौनपुर और बनारस के कई लोग सवार थे। बताया जा रहा है क‍ि कार का एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने से बच गया। वरना टक्‍कर इतनी भीषण थी क‍ि लोगों की जानें भी जा सकती थीं।

गुरुवार की रात से ही कोहरे के चलते सुलतानपुर वाराणसी फोरलेन पर यातायात प्रभावित रहा। शुक्रवार की सुबह सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन के हनुमानगंज बाईपास के अभियाकला डायवर्जन स्थल पर लगे बोर्ड से कार टकरा गई। वाराणसी से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर जा रही दो कारें मिट्टी मे घुस कर डायवर्जन बोर्ड से टकरा गयीं। इसके बाद चालक ने कार का इंडीकेटर ऑन कर उसे डायवर्जन बोर्ड के पास खड़ा कर दिया।

रात में ही कार सवार रामाश्रय, जयकीर्ति, श्री देव सहित छह लोग रोडवेज बस से लखनऊ एयरपोर्ट को चले गए। सुबह करीब सात बजे कोहरे के चलते जौनपुर से लखनऊ जा रही दो कारें भी टकरा गईं। दोनों कारों पर सवार जौनपुर निवासी मुन्ना पांडेय, आशीष, वैभव, हर्षित सहित छह लोग घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। दोनों कारों में से एक के एयरबैग खुल जाने से कार में बैठे लोग बड़ी घटना से बच गए।

रात को ही लखनऊ की ओर से आ रही दो गाड़ियां महानपुर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलट गयीं। जिन पर सवार चालक सहित चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया है।अयोध्या धाम जाने के लिए लोग हनुमानगंज बाईपास से अभियाकला डायवर्जन से ही जाते हैं। जहां अभियाकला डायवर्जन पर हो रहे हादसे अव्यवस्था की पोल खोल रहे हैं।

कोतवाली देहात के अभियाकला में फोरलेन पर हनुमानगंज बाइपास बन रहा है। यहां से रूट डायवर्जन कर वाहनों को पुराने हाइवे से गुजारा जाता है। दो दिनों से आधी रात से ही घने कोहरे के कारण वाहनों का आवागमन काफी धीमा हो गया था। लेकि‍न शुक्रवार की सुबह करीब छह कारें पटल गयीं। कुछ महीने पहले ही बीएमडब्लू कार पलटने से वाराणसी निवासी एसपी दीक्षित व चालक हिमांशु बच गये थे।

इसके एक दिन पहले ही पाइप लदी ट्रक डायवर्जन पर पलट गई थी। इसके बाद वाराणसी से लखनऊ जा रही एक कार भी पलटी हुई ट्रक मे जा घुसी थी। कार पर चालक सहित तीन लोग सवार थे। तीनों को मामूली चोटें आईं थीं। देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। थाने पर सूचना या कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow