सुलतानपुर: कादीपुर नगर में वैश्य परिवार होली मिलन समारोह आयोजित
वैश्य समाज होली मिलन समारोह विगत वर्षों की भांति कादीपुर वैश्य समाज होली मिलन समारोह कान्हा मैरिज लॉन में आयोजित किया गया।

सुलतानपुर (आरएनआई) कार्यक्रम का शुभारंभ राधा कृष्ण के चित्र के सामने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन फूलपुर आजमगढ़ चेयरमैन राम आशीष बरनवाल , किछौछा अम्बेडकरनगर चेयरमैन श्री ओमकार गुप्ता ,मुसाफिरखाना अमेठी चेयरमैन बृजेश अग्रहरि , पट्टी प्रतापगढ़ चेयरमैन अशोक जायसवाल के साथ कादीपुर चेयरमैन आनन्द जायसवाल द्वारा किया गया।
वैश्य परिवार के हजारों लोग सम्मिलित होकर होली मिलन समारोह में उपस्थित रहे। होली मिलन में ओम शक्ति ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मनमोहन झांकी प्रस्तुत किया गया जो पूरे कार्यक्रम की आकार्षण का केंद्र रहा।
चेयरमैन कादीपुर आनंद जायसवाल ने आये हुये सभी अतिथियों को गणेश प्रतिमा व अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ललित कसौधन, विनोद सोनी, दिलीप मोदनवाल, उत्कर्ष मोदनवाल, घनश्याम जायसवाल, यश अग्रहरि, भूतनाथ बरनवाल, नन्हे लाल कसौधन, लल्लू गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन यश अग्रहरि ने किया।कार्यक्रम में वैश्य परिवार की बिटिया मनु कसौधन ने नेट जे आर एफ क्वालीफाई कर समाज का नाम रोशन किया इस अवसर पर कादीपुर चेयरमैन आनन्द जायसवाल जी ने गणेश प्रतिमा व अंगवस्त्र दे कर विशेष सम्मान से सम्मानित किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






