सुलतानपुर: कादीपुर नगर पंचायत के नव निर्मित बरात घर का लोकार्पण

पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अंतर्गत नवनिर्मित बारात घर का लोकार्पण समारोह नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 

Nov 21, 2024 - 18:05
Nov 21, 2024 - 18:05
 0  621
सुलतानपुर: कादीपुर नगर पंचायत के नव निर्मित बरात घर का लोकार्पण

सुलतानपुर (आरएनआई) कादीपुर नगरपंचायत कार्यालय के बगल नगरपंचायत वासियों को एक नयी सौगात देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल के नगर पंचायत के प्रति समर्पण का परिणाम है कि आप सबको 39 लाख की लागत से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अंतर्गत आपसबको एक सुन्दर सुसज्जित बारात घर सौंपा जा रहा है।विधानपरिषद सदस्य शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि कादीपुर नगरपंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए चेयरमैन का प्रयास सराहनीय है अपने नगर पंचायत को और भी सुंदर बनाने के लिए आनन्द जायसवाल शासन प्रशासन में हमेशा सक्रिय रहते हैं जिसका प्रतिफल अब नगरपंचायत में दिखने लगा है। हमसभी प्रतिनिधि गण कादीपुर में विकास को लेकर हमेशा सक्रिय थे है और रहेंगे।

कादीपुर नगरपंचायत के के अध्यक्ष आनन्द जायसवाल ने जिस तरह से अपने सभी सभासदों को साथ लेकर विकास कार्य कर रहे हैं मेरा विश्वास है कि यह नगर पंचायत अपने आप में एक इतिहास रचेगी। कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान, निषाद पार्टी के क्षत्रिय प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह,बार एसोसिएशन कादीपुर अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया।आये हुये अतिथियों को अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने आभार जताया। लोकार्पण समारोह में सभासद बृजेश सिंह, शिवमंगल सिंह, सूर्यलाल गुप्ता, राकेश कुमार, सुनीता बरनवाल सहित सभी सभासद भाजपा नेता विवेक सिंह, शासकीय अधिवक्ता विनोद श्रीवास्तव,यश अग्रहरि, उत्कर्ष मोदनवाल, शिवम् अग्रहरि रघुरामा गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow