सुलतानपुर: कादीपुर चौराहे पर ट्रक-बोलेरो में भीषण टक्कर, पटेल चौक धराशाई

May 19, 2023 - 00:32
May 19, 2023 - 00:32
 0  3.8k
सुलतानपुर: कादीपुर चौराहे पर ट्रक-बोलेरो में भीषण टक्कर, पटेल चौक धराशाई
सुलतानपुर: कादीपुर चौराहे पर ट्रक-बोलेरो में भीषण टक्कर, पटेल चौक धराशाई

कादीपुर, सुलतानपुर। देर रात कादीपुर के पटेल चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया । एक अनियंत्रित ट्रक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट करते हुए पटेल चौक से जा भिड़ी । उसी दौरान एक बोलेरो भी अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गया । इस हादसे से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । ट्रक ड्राइवर लापता है।

कादीपुर के पटेल चौक पर एक ट्रक सीमेंट से लदा था जो अनियंत्रित होकर लखनऊ बलिया राजमार्ग पर सुल्तानपुर की तरफ से आ रही थी । पेट्रोल टंकी के आगे एक मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने साइड मारा जिससे कटसारी तिवारी का पूरा निवासी मोटरसाइकिल सवार राजेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए । लोग उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक ट्रक एक बोलेरो का एक्सीडेंट करते हुए पटेल चौक से जा भिड़ी । पटेल चौक से भिडते ही ट्रक चौराहे पर ही पलट गई और पटेल जी की मूर्ति को छोड़ पूरा पटेल चौक भरभरा कर गिर गया । पटेल चौक पर अफरा-तफरी मच गई । । पुलिस को सूचना हुई । एंबुलेंस आया । लोगों की भीड़ जमा होने लगी । लोगों ने देखा कि ट्रक पलटा है और बोलेरो में कुछ लोग फंसे हैं । स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो से घायल शंकर यादव निवासी शेषपुर तथा सुशील सिंह यादव अज्जू निवासी पदारथपुर को लोगों ने निकाला तथा हॉस्पिटल पहुंचाया । लोगों ने ट्रक में फंसे खलासी शिवजीत पुत्र राम निधि यादव बबरही,सरायभीखम दियरा को भी किसी सूरत निकाला गया। चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0