सुलतानपुर: कादीपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित, 5 करोड़ का प्रस्ताव पारित

सुलतानपुर (आरएनआई) क्षेत्र पंचायत सभागार कादीपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख दिलीप चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025_26 के लिए 5 करोड रुपए की कार्य योजना का प्रस्ताव पारित किया गया।
खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि आगामी आने वाले बजट की धनराशि को देखते हुए राज्य वित्त से ढाई करोड़ एवं केंद्रीय वित्त से ढाई करोड़ रुपए की कार्य योजना के प्रस्ताव को पारित किया गया है। बैठक में विद्युत , राजस्व, स्वास्थ्य ,बीज वितरण, आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं रहे।
अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर सदस्यों में काफी आक्रोश रहा। सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर अनुपस्थित अधिकारियों से पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगने का प्रस्ताव पारित करते हुए बी डियो को अधिकृत किया। बैठक में मौजूद विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है ।अधिकारियों की ना मौजूदगी में सदस्यों के प्रश्नों का निराकरण कौन करेगा। उन्होंने पिछली बैठक में कुछ सदस्यों के मानदेय ना मिलने पर खंड विकास अधिकारी से जवाब तलब किया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि सभी सदस्यों के मानदेय उनके खाते में भेज दिए गए हैं। केवल 11 सदस्यों का नहीं गया है क्योंकि उनका खाता उपलब्ध नहीं था। खाता उपलब्ध होते ही भेज दिया जाएगा। बैठक में राज्य वित्त से एक करोड़ या 31लाख 98 हजार एवं केंद्रीय वित्त से एक करोड़ 84 लाख 68 हजार की कार्य योजना का प्रस्ताव पारित किया गया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि आने वाली संभावित धनराशि को देखते हुए राज्य वित्त से ढाई करोड़ एवं केंद्रीय वित्त से ढाई करोड़ के कार्य कराए जाने का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2025 26 में रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य एवं केंद्रीय वित्त को मिलाकर कल कल 5 करोड़ का के कार्य का प्रस्ताव पारित हुआ है। बैठक में 63 प्रधानों में से 25 ग्राम प्रधान एवं 70 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 34 क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। पिछली बार कोरम के अभाव में स्थगित हुई बैठक के कारण इस बैठक में कोरमा की बाध्यता नहीं थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






