सुरसा व मल्लावां ब्लाक में एक एक विद्यालय की बाउंड्री वॉल न बनने पर बीडिओ व खण्ड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने के डीएम ने दिये निर्देश

हरदोई (आरएनआई) आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने मल्लावां विकास खण्ड के एक व सुरसा विकास खण्ड के एक विद्यालय में बाउंड्री न बन पाने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी विद्यालयों में किचेन शेड एक माह के अंदर बनवाया जाये। भरावन के दलेलपुर, सुरसा के छोटी अस्योली में बिजली कनेक्शन न होने के कारण सम्बंधित अधिशाषी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जर्ज़र भवनों का ध्वस्तीकरण का कार्य जल्द पूरा किया जाये। मल्लावां विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी की ध्वस्तीकरण में लापरवाही व बैठक में अनुपस्थिति पर वेतन रोकने को कहा। लापरवाही पर पिहानी, सुरसा विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी का वेतन रोकने व सांडी की पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी सपना रावत के निलंबन की संस्तुति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्य में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण का कार्य जल्द पूर्ण किया जाये। माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में विशेष नामांकन अभियान चलाया जाये। सहयोगी अनुदान के माध्यम से पात्र विद्यालयों में कार्य कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






