सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने एबी सिह हाल का किया लोकार्पण 

Dec 18, 2023 - 18:12
Dec 18, 2023 - 18:23
 0  567
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने एबी सिह हाल का किया लोकार्पण 

हरदोई (आरएनआई)आज बार एसोसिएशन हरदोई के प्रांगण में न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय पंकज मित्थल द्वारा एबी सिंह हॉल का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि पंकज मित्थल ने विशिष्ट अतिथि एआर मसूदी, वरिष्ठ न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय के साथ स्वर्गीय एबी सिंह के चित्र का अनावरण किया अतिथियों द्वारा 15 कक्षीय अधिवक्ता चैम्बर का लोकार्पण किया गया। इस हॉल का निर्माण स्व० एबी सिंह के पुत्र पूर्व महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह द्वारा कराया गया है। न्यायमूर्ति  पंकज मित्थल ने कहा कि भक्त प्रहलाद की तपोभूमि पर आना सौभाग्य की बात है। नई पीढ़ी के अधिवक्ताओं को बुजुर्ग अधिवक्ताओं से सीखना चाहिए। अधिवक्ताओं को कॉम्पिटिशन को को-ऑपरेशन में बदलना है। न्यायमूर्ति एआर मसूदी ने कहा कि पवित्र भावना से किया गया कार्य सफल ही नही होता बल्कि यादगार बन जाता है। जिलाधिकारी की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय के क्षेत्र में जिलाधिकारी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला जज राजकुमार सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि नवनिर्मित भवन से काफी सहूलियत होगी। राघवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हरदोई की पवित्र भूमि ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। स्व० अवध बिहारी सिंह के पुराने साथी अधिवक्ता रामऔतार शुक्ला ने उनकी जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयवीर सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अतिथियों को अशोक स्तंभ की प्रतिमा सभी अतिथियों को भेंट की। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश राजकुमार सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, पूर्व महाधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)