सुप्रिया सुले का तीखा सवाल, 12 नेताओं को भ्रष्ट बताने वाली भाजपा ने सभी को मंत्री कैसे बना दिया?
जिस सरकार में अमित शाह हैं, उसी सरकार के कार्यकाल में शरद पवार को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। ऐसे में भाजपा के लोगों को तय कर लेना चाहिए कि शरद पवार के बारे में उनके क्या विचार हैं।
![सुप्रिया सुले का तीखा सवाल, 12 नेताओं को भ्रष्ट बताने वाली भाजपा ने सभी को मंत्री कैसे बना दिया?](https://www.rni.news/uploads/images/202407/image_870x_669df3c6d2704.jpg)
मुंबई (आरएनआई) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद और वयोवृद्ध राजनेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पवार और महाविकास अघाड़ी पर भाजपा और एनडीए की टिप्पणी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पलटवार करते हुए तीखे सवाल किए। सुप्रिया ने कहा कि नेताओं को दागी बताते हुए डर्टी डजन नाम का सीरियल भाजपा की तरफ से ही चलाया गया था। 12 नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली भाजपा को बताना चाहिए की सभी नेताओं को आज मंत्रिपद कैसे मिल गया है?
उन्होंने कहा कि 'डर्टी डजन' बताकर नेताओं के जिस समूह यानी 12 नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप खुद भाजपा ने लगाए, आज किस तरह महाराष्ट्र की महायुति सरकार में सभी को मंत्री पद दिए जा चुके हैं। बता दें कि भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले शाह ने शरद पवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अब महाराष्ट्र में चुनाव है और विपक्षी नेता शरद पवार नए नए प्रकार की भ्रांतियां फैला रहे हैं। मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि जब जब भाजपा महाराष्ट्र में आती है, तो मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जाता है।
बकौल शाह, जब शरद पवार की सरकार आती है तो मराठा आरक्षण गायब हो जाता है। 2014 में महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। तब राज्य में भाजपा सरकार थी और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे। इसके बाद शरद पवार की सरकार आई और मराठा आरक्षण गायब हो गया। हम फिर से आए और आरक्षण देने का काम किया। अगर शरद पवार की सरकार आएगी तो आरक्षण फिर से हटा दिया जाएगा। भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना अगर कोई है, तो वे शरद पवार हैं।
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने दावा किया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। शाह ने कहा, ‘मैं आज कहने आया हूं कि 60 वर्ष के बाद पहली बार देश में किसी नेता को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने का यश मिला है, तो वे नरेंद्र मोदी हैं। हमने 2024 में महाराष्ट्र में बड़ी जीत हासिल करनी है। विपक्ष ने देश में भ्रांति फैलाने का काम किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)