ब्रज के सुप्रसिद्ध विरक्त वैष्णव संत बाबा अवधदास महाराज का 87वां तिरोभाव महोत्सव 28 फरवरी को
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन (आरएनआई) आनंद वाटिका क्षेत्र स्थित सनातन संस्कार धाम में ब्रज मंडल के सुप्रसिद्ध संत श्रीमद्भागवत के प्रकांड विद्वान विरक्त वैष्णव संत श्रीश्री 108 बाबा अवधदास महाराज का 87वां नित्य निकुंज लीला प्रविष्टि तिरोभाव महोत्सव विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सहित 28 फरवरी को प्रात: बजे से अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए बाबा महाराज के पंती चेला पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने बताया है गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदायाचार्य भक्ति वेदांत स्वामी मधुसूदन महाराज की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 28 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य बाबा महाराज के चित्रपट का पूजन-अर्चन किया जाएगा।तत्पश्चात संतों व भक्तों के द्वारा श्रीहरिनाम संकीर्तन का आयोजन होगा।इसके अलावा दोपहर 2 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित होगा।जिसमें विशिष्ट अतिथि यज्ञ पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती महाराज एवं श्रीबालाजी सेवाधाम पीठाधीश्वर महंत बजरंग दास महाराज होंगे।
सनातन संस्कार धाम के अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने वाले कई संतों व विद्वानों का सम्मान भी किया जाएगा।सायं 5:30 बजे से प्रख्यात रासाचार्य स्वामी नेत्रपाल शर्मा के निर्देशन में दिव्य रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जाएगा। महोत्सव के व्यवस्थापक श्रीगोपाल वशिष्ठ एवं देवेश वशिष्ठ ने सभी भक्तों-श्रद्धालुओं ने इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?