सुनीता किडनी कांड मामले में NHRC में अवमानना बाद दायर, कहा - बिहार सरकार मानवाधिकार के प्रति सजक नही

Oct 23, 2024 - 22:03
Oct 24, 2024 - 12:21
 0  378

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बहुचर्चित चर्चित किडनी कांड मामले में पीड़िता सुनीता की मौत के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में आज अवमानना वाद दायर किया गया है। यह वाद मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा दायर कराया गया है। अधिवक्ता एस के झा ने कहा कि बिहार सरकार मानवाधिकार के प्रति सजग नहीं है। सुनीता की मौत सिर्फ-और-सिर्फ बिहार सरकार की लापरवाही का नतीजा है। माननीय आयोग के द्वारा बिहार सरकार को आदेश दिया गया था कि उच्च प्राथमिकता के आधार पर बिहार सरकार, पीड़िता सुनीता को किडनी प्रत्यारोपित करने की दिशा में कदम उठाये। लेकिन माननीय आयोग द्वारा दिए गये आदेश का पालन बिहार सरकार के द्वारा नहीं किया गया, जिस कारण सुनीता को अपनी जान गँवानी पड़ी।

बताते चले कि चर्चित किडनी कांड की पीड़िता सुनीता की मौत बीते 21 अक्टूबर को skmch में हो गई थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow