सीसीएस यूनिवर्सिटी में हजारों मधुमक्खियों ने किया हमला, 100 लोगों को काटा... जान बचाने को मची भगदड़
यूनिवर्सिटी में मधुमक्खियों के हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेट्रोल आदि छिड़ककर बचाव के उपाय किए। दो दिन पहले भी मधुमक्खियों के हमले से रिटायर्ड जेई की मौत हो गई थी।

मेरठ (आरएनआई) चौधरी चरण सिंह विवि में मधुमक्खियों ने हमला कर 100 से अधिक लोगों को काट लिया। इस दौरान विवि में भगदड़ मच गई। वन विभाग की टीम ने आकर पेट्रोल व अन्य केमिकल का स्प्रे किया और नीम के पत्ते जलाए। चार लोगों को हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने क्लर्क दीपक कुमार को तलब किया और विवि में सभी छत्तों की रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विवि में घूमने के लिए पहुंचे हाइडिल के रिटायर्ड जेई धर्मवीर शर्मा की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शनिवार को भी मधुमक्खियों ने कहर बरपाया। सबसे पहले मुख्य गेट पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जितेंद्र कुमार को काट लिया। उसका मेडिकल कालेज में उपचार कराया गया। इसके कुछ देर बाद मधुमक्खियों के झुंड ने फिर हमला किया। हजारों की संख्या में आई मधुमक्खियों ने करीब 100 लोगों को डंक मार-मारकर घायल कर दिया।
विवि कैंपस में रहने वाले प्रोफेसर, स्टाफ और छात्र-छात्राओं को भी खतरा बना हुआ है। छात्र नेता अंकित चौधरी ने कहा कि वह अपने हॉस्टल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। विवि प्रशासन को वन विभाग की टीम के साथ मिलकर हल निकालना चाहिए। सभी की सुरक्षा करना विवि प्रशासन की जिम्मेदारी है।
कंकरखेड़ा के शोभापुर बाईपास पर नौ साल पहले मधुमक्खियों से भरा ट्रक पलट गया था। सुबह आठ से लेकर दोपहर दो बजे तक मधुमक्खियों के झुंड ने बाईपास से जा रहे लोगों को काटा था। उस दौरान अफरातफरी मच गई थी।
मधुमक्खियों के हमले से बीएएलएलबी की छात्रा योग्यता भी घायल हो गई। छात्रा मदद के लिए वहां खड़े पुलिसकर्मियों और होमगार्डों के पास दौड़ी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों और होमगार्डों ने योग्यता से कहा कि वह उनसे दूर रहे। कुछ स्टूडेंट वहां पहुंचे और कार में बैठाकर छात्रा को आनंद अस्पताल में गए। इसके अलावा कुछ अन्य छात्र भी हमले में घायल हुए। वह अस्पताल से उपचार कराकर घर लौट गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






