सीलमपुर में गैस पाइप लाइन एवं आईटीआई की स्थापना हो: अफजाल
सुलतान एस. कुरैशी
नयी दिल्ली, 26 नवम्बर 2022, (आरएनआई)। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी हाजी अफजाल ने इलाके में महिलाओं की सुविधा एवं बच्चों को रोजगार परक शिक्षा देने के लिए गैस पाइप लाइन लगाने तथा आईटीआई की स्थापना करने की मांग की है।
हाजी अफजाल ने कल शाम एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की है।उनकी पत्नी हज्जन शकीला अफजाल 10 वर्षो से बसपा की निगम पार्षद रही हैं और इस बार सीलमपुर वार्ड संख्या 225 से स्वतंत्र प्रत्याशी हैं।इनका चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा है।
समाजसेवी हाजी अफजाल ने कहा कि हमलोगों ने इलाके में तीन पार्क बनवाये,एमसीडी स्कूलों को बेहतरीन बनवाया।आज इलाके के तीन स्कूलों में से दो मॉडल स्कूल के रूप में है।
उन्होंने कहा कि इलाके में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था की।रोज कूड़ा उठानेवाली गाड़िया आती है।कूड़े के निस्तारण की भी आधुनिक व्यवस्था की गयी है।इसके अलावा जन एवं मवेशी के लिए चलंत चिकित्सा बैन लगाये गए है।मंडियों की स्थापना की गयी है।
हाजी अफजाल ने कहा कि हमने सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के किये निरंतर कोशिशें की है।यही वजह है कि इस इलाके में सभी लोग अमन चैन एवं खुश हैं।
What's Your Reaction?