सीमेंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा लगी आग

Mar 12, 2024 - 20:34
Mar 12, 2024 - 20:42
 0  459

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के सीरिया बसई नदी पुल के पास सीमेंट से लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होगा पलट गया ट्रैक्टर पलटते ही उसमें आग लग गई ड्राइवर ने किसी तरह खुद कर अपनी जान बचाई घटना की जानकारी मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आप पर काबू पाया हालांकि तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह से जल चुका था।
रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन एक फैक्ट्री से सीमेंट लाद कर ट्रैक्टर कहीं जा रहा था।जैसे ही मडियाहू कोतवाली के सिर गांव के पास पहुंचा ट्रैक्टर पलट गया।ट्रैक्टर पलटते ही इंजन में भीषण आग लग गई और वह धू धूकर होकर जलने लगा ट्रक चालक तारा दूबे ट्रैक्टर से कूद कर किसी तरह जान बचाई।
ट्रैक्टर ड्राइवर के पास सीमेंट का ना तो कोई पर्ची है ना कोई कागजात है।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने धूधू कर जल रहे ट्रैक्टर की आग पर किसी तरह काबू पाया।ट्रैक्टर पर परफेक्ट सीमेंट लदा हुआ है बताया जाता है यह सिद्ध के बोखारा फैक्ट्री से निकली हुई सीमेंट है जहां परफेक्ट सीमेंट नहीं बनता।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh