सीडिओ ने ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग कर जनसामान्य की समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित को दिये निर्देश
हरदोई (आरएनआई)आज विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा उ0प्रा0 विद्यालय, मुजाहिदपुर ब्लाक बावन, ग्रामीण चौपाल बेहटी ब्लाक बावन तथा प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर ब्लाक बावन का निरीक्षण किया गया। उ0प्रा0 विद्यालय मुजाहिदपुर ब्लाक बावन में टी.एल.एम. कक्ष में बच्चों द्वारा बनाये प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । बच्चों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से ककोरी काण्ड का बड़ा सुरूचि पूर्ण ढंग से वर्णन किए गया। इसके अतिरिक्त भारत के विभिन्न राज्यों, गणित, विज्ञान साइंस के विभिन्न प्रोजेक्ट का प्रर्दशन किया गया। परिषदीय विद्यालयों में उच्च प्रतिभा के धनी बच्चों को देखकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी साथ शिक्षकों की सराहना की गयी। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय, नन्दापुरवा मजरा बेहटी के परिसर में आयोजित ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग कर जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। अधिकतर लोगों द्वारा सम्पर्क मार्ग/जल निकासी एवं नाली-खण्डंजा न बनाये जाने, ग्राम में सोलर लाईट खराब होने, हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को पंचायती राज एक्ट के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत नोटिस जारी कर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। कुछ ग्रामवासियों द्वारा विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत की गयी जिस पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण वृत्त हरदोई को निर्देशित किया, कि कैम्प लगाकर बिल ठीक किया जाये। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन बनाये जाने, दिव्यांग पेंशन न प्राप्त होने, आवास, शौचालय उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत सहायक पवन कुमार पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पात्र व्यक्तियों के वृद्धावस्था फार्म ऑन लाईन कराने तथा शौचालय हेतु पात्र व्यक्तियों के फार्म ऑन लाईन कराकर शौचालय का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये गये। एक ग्रामवासी अरविन्द कुमार निवासी नन्दापुरवाा द्वारा शिकायत की गयी कि कोटेदार सत्यपाल द्वारा अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो के स्थान पर 26 किलो ही राशन दिया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जॉच कर शिकायत सही पाये जाने की स्थिति में कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उप जिलाधिकारी, सदर को दिये । चौपाल में डा0 इकरार हुसेन चिकित्सा अधिकारी, सरिका सिंह, प्रभारी सी0डी0पी0ओ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, डा0राम प्रकाश,ग्राम प्रधान जसबन्त ग्राम पंचायत सचिव आनन्द सिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों द्वारा टी0एल0एम0 कक्ष में लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। बच्चों द्वारा लगायी गयी उत्कृष्ट प्रर्दशनी को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सराहा गया। बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को बुक पढ़वाकर व सामान्य श्रेणी के प्रश्न पूछे गये जिन्हंे बच्चों द्वारा ठीक ढंग से बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को देखकर अत्यंत ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों को मौके पर ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?