सीएम शिवराज ने मंदसौर में 2374 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन

May 11, 2023 - 20:45
 0  729
सीएम शिवराज ने मंदसौर में 2374 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन
सीएम शिवराज ने मंदसौर में 2374 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन
सीएम शिवराज ने मंदसौर में 2374 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन
सीएम शिवराज ने मंदसौर में 2374 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन

मंदसौर। विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले को एक बड़ी सौगात दी है , सीएम ने आज जिले के ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ रुपये  की लागत से निर्मित होने वाली कयामपुर-सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने चंबल नदी, गांधी सागर जलाशय पर निर्मित होने वाली सिंचाई परियोजना का गेंती चला कर निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने चंबल नदी की पूजा-अर्चना कर चुनरी भी ओढ़ाई।

बताया गया है कि मंदसौर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सीतामऊ तहसील के ग्राम जवानपुरा की इस सिंचाई परियोजना से जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इससे क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 300 किसान हितग्राही लाभान्वित होंगे।

शिलान्यास कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट, सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक  राधेश्याम पाटीदार सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow