सीएम योगी मथुरा में बोले- छह साल में बढ़े UP में श्रद्धालु, कैंसर मरीजों की सीटी स्कैन मशीन का किया शुभारंभ
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को वृंदावन पहुंचे। रामकृष्ण सेवाश्रम चैरिटेबल हास्पिटल में कैंसर रोगियों के लिए लगाई गई पीईटी सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया। सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन में उत्तर प्रदेश छह साल पहले पीछे था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये प्रति वर्ष इलाज की सुविधा दी है।
मथुरा, 26 जुलाई 2023, (आरएनआई)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबल हास्पिटल में पीईटी सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये हास्पिटल मानवमात्र की सेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। मुझे तीसरी बार इस हास्पिटल में आने का मौका मिला है। हर बार किसी न किसी लोक कल्याणकारी कार्यक्रम में जुड़ने का अवसर मिलता है। मुझे स्वामी विवेकानंद जी की बातें याद आती हैं। जो उन्हें अपने गुरु रामकृष्ण जी से प्राप्त हुई थी। वह यह है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
सीएम ने कहा कि धर्म कर्तव्य से जुड़ा है। सदाचार और अनुशासन से जुड़ा है। यदि आत्म अनुशासन नहीं है, तो मनुष्य और पशु में अंतर नहीं। अगर हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर वास्तव में धार्मिक कहलाने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। हम धार्मिक हैं, तो समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं,तभी सही है। वही जीवित हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं। मनुष्य के अंदर यदि संवेदना नहीं है तो मानव को दानव बनने में देर नहीं लगती। जो शिव की सेवा करना चाहता है, उसे प्राणीमात्र की सेवा पहले करनी चाहिए। जो भगवान के भक्तों की सेवा करता है, वह सच्चे मन से शिव की उपासना करता है।
सीएम योगी ने कहा कि इस बार सात करोड़ से अधिक काशी में आए हैं। छह करोड़ से अधिक वृंदावन-मथुरा में आए। इससे पता चलता है कि लोगों के अंदर धार्मिक भाव है, वह धर्म से जुड़ना चाहते हैं। महिंद्रा कोटक को इसके लिए बधाई कि उन्होंने अपने सीएसआर फंड से यहां सिटी स्कैन मशीन दी। धर्मार्थ संस्थाओं में सीएसआर फंड का उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करें और धनराशि का सदुपयोग करें तो ऐसी सुविधाएं और बेहतर होंगी। सरकार हमेशा आप लोगों के साथ है।
What's Your Reaction?