सीएम मोहन यादव ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, साइबर तहसील व्यवस्था के लोकार्पण के लिए किया आमंत्रित

Dec 29, 2023 - 22:39
Dec 29, 2023 - 22:40
 0  1.9k
सीएम मोहन यादव ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, साइबर तहसील व्यवस्था के लोकार्पण के लिए किया आमंत्रित

नई दिल्ली (आरएनआई) शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होनें शाह से साइबर तहसील व्यवस्था के लोकार्पण का अनुरोध किया। जिसे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। नए साल के पहले दिन प्रदेश में साइबर तहसील की अवधारणा लागू होने जा रही है।

सीएम मोहन यादव यादव ने कहा कि, “प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रदेश की जनता को दी गयी संकल्प-पत्र 23 की गारंटियों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने 1 जनवरी, 2024 से पूरे प्रदेश में साइबर तहसील की अवधारणा लागू करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री के मुताबिक साइबर तहसील व्यवस्था में आधुनिक तकनीक के उपयोग से बिना पृथक से आवेदन दिए पारदर्शी तरीके से रजिस्ट्री के 15 दिन की समय-सीमा में क्रेता के पक्ष में नामांतरण किया जा सकेगा। खसरा-नक्शा में भी तत्काल सुधार करने की सुविधा भी उपलब्ध होगा।  पहले चरण में इस प्रक्रिया को केवल ऐसे अविवादित प्रकरणों में लागू किया जा रहा है, जहां विक्रय पूरे खसरे का है। बाद में इसे सभी प्रकार के अविवादित नामांतरण और बँटवारे में लागू किया जाएगा। सीएम ने कहा, “साइबर तहसील के माध्यम से ऑनलाइन, पेपरलेस और फ़ेसलेस प्रक्रिया से नामांतरण होने से प्रदेश शासन ‘सुशासन से सुराज’ की दिशा में आगे बढ़ेगा।”

जानकारी के लिए बता दें कि साइबर तहसील व्यवस्था का पायलट प्रोजेक्ट मई, 2022 में सबसे पहले दतिया और सीहोर में शुरू किया गया था। अब तक इसका विस्तार 442 तहसीलों में हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार इस व्यवस्था के तहत 16 हजार से अधिक प्रकरणों का निकारण हो चुका है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow